Bigg Boss OTT 2 के विनर एल्विश यादव ने की हरियाण के मुख्यमंत्री से मुलाक़ात, सीएम ने ट्वीट कर साझा की तस्वीर

मशहूर यूटयूबर और Bigg Boss OTT-2 का ख़िताब जीतने वाले गुरुग्राम के रहने वाले एल्विश यादव (Elvish Yadav) काफी सुर्ख़ियों पर हैं. शो से निकलने के बाद शुक्रवार को एल्विश ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Laal Khattar) से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान की तस्वीरे हरियाणा के मुख्यमंत्री ने अपलोड की और एल्विश को उनकी जीत की बधाई दी. साथ ही उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की.
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने साझा की तस्वीर
हरियाणवियों का दबदबा हर क्षेत्र में जारी है…
बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता @ElvishYadav से आज संत कबीर कुटीर (मुख्यमंत्री आवास) पर भेंट की।
उन्हें इस शो को जीतने पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। pic.twitter.com/1UG4jwIf1q
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 18, 2023
बिग बॉस ओटीटी-2 के वाइल्डकार्ड एंट्री विजेता एल्विश यादव ने बिग बॉस का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है . एल्विश बिग बॉस के इतिहास में वाइल्सेडकार्ड एंट्री बनकर उभरे. शो में उनकी एंट्री के बाद से ही फैन्स को उनका सिस्टम और गेम इस कदर पसंद आया कि वाइल्डकार्ड एंट्री होने के बावजूद एल्विश को भारी वोट देकर ख़िताब का हकदार बना दिया .
एल्विश ने शो से बाहर निकलने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने एल्विश यादव के साथ इस मुलाकात की एक तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा – ‘हरियाणवियों का दबदबा हर क्षेत्र में जारी है. उन्होंने एल्विश के उज्जवल भविष्य की भी कामना की. इस तस्वीर में elvish काफी ज्यादा सिंपल लुक में नज़र आ रहे थे. उन्होंने ब्लू कलर का ट्रैकसूट पहना हुआ है और सीएम से बूके लेते हुए नज़र आ रहे हैं.
इस दिन होगा एल्विश का मीट अप
एल्विश अपनी इस जीत के लिए काफी ज्यादा खुश हैं, उन्होंने अपने सभी फैन्स का धन्यवाद भी किया है. साथ ही उन्होंने अपने विडियो में अनाउंस किया है कि, वह अब बड़ा मीट अप रखेंगे, इस मीट अप का नाम उन्होंने अभिनन्दन समारोह रखा है. एल्विश ने यह मीट अप 20 अगस्त यानी रविवार को गुरुग्राम के ताऊ देवी स्टेडियम पर रखा है.
यह भी पढ़ें: सचिन और सीमा की कहानी पर बन रही फिल्म का पोस्टर हुआ जारी, जल्द रिलीज होगा थीम सॉन्ग