May 6, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

भूकंप के भीषण झटकों से दहल उठा तुर्किये समेत 4 पड़ोसी मुल्क, 360 से ज्यादा लोगों की मौत, हजारों घायल

0
earthquake in turkey

Earthquake Devastation: तुर्किये और पड़ोसी देशों में आज सोमवार (6 फरवरी) की सुबह 3 शक्तिशाली भूकंप (Earthquake)  के तेज झटके महसूस किए गए हैं. जिससे वहां पर बड़े पैमाने पर जन और धन की हानी हुई है.

तुर्किये के अलावा सीरिया, लेबनान और इजराइल 7.8 तीव्रता की भूंकप (Earthquake)  से बुरी तरह हिल गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस भीषण भूंकप (Earthquake)  में अबतक 360 से ज्यादा लोगों के मौत की खबर सामने आई है. वहीं, हजार से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है.

300 से ज्यादा मौतें हजारों घायल

भूकंप (Earthquake)  से सबसे ज्यादा तबाही तुर्किये और उसके नजदीक सीरिया के इलाकों में हुई है. तुर्किये में अब तक भूंकप से 76 लोगों की जान चली गई है. वहीं, 440 से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल हो गए है. जबकि सीरिया में 237 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 600 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस भीषण हादसे में मरने और घायलों दोनों की ही संख्याओं में इजाफा हो सकता है.

भूकंप (Earthquake)  का एपि सेंटर तुर्किए का गाजियांटेप शहर रहा. जो, सीरिया बॉर्डर से 90 किमी दूर है. वही, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई. तुर्किये और सीरिया के अलावा लेबनान और इजराइल में भी भूंकप का झटके महसूस हुआ. हालांकि यहां से जान और माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है.

भूकंप (Earthquake)  का पहला झटका स्थानीय समयानुसार सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर और इसी के कुछ मिनट बाद भूकंप का दूसरा झटका केंद्रीय तुर्किए में महसूस किया गया. शक्तिशाली भूकंप के झटके से वहां कई मकान और अपार्टमेंट ढह गए. भूकंप (Earthquake)  से सबसे ज्यादा तबाही तुर्किये के अडाना शहर में हुआ.

जहां 17 मंजिला और 14 मंजिला इमारतें ढहने से काफी संख्या में लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद वहां पर राहत और बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है. जिसे देखते हुए तुर्किये सरकार ने लोगों से सुरक्षित जगह जाने की अपील की है. वहीं, इसके अलावा उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सहायता की अपील भी की है.

आपदा से मिलकर निपटेंगे- राष्ट्रपति

तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan) ने ट्वीट करते हुए कहा कि- भूकंप (Earthquake) से प्रभावित क्षेत्रों में खोज और बचाव दलों को तुरंत भेजा गया. हमें उम्मीद है कि हम इस आपदा को एक साथ जल्द से जल्द और कम से कम नुकसान के साथ पार कर लेंगे.

पीएम मोदी ने दिया मदद का भरोसा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (Narendra Modi) ने इस भीषण भूकंप (Earthquake) की घटना पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि तुर्किए में भूकंप के कारण जनहानि और संपत्ति के नुकसान से दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. घायल जल्द स्वस्थ हों. भारत तुर्किए के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और इस त्रासदी से निपटने के लिए हर संभव सहायता देने को तैयार है.

 

ये भी पढ़ें- परवेज मुशर्रफ ने भारत के खिलाफ 3 बार लड़ा था युद्ध, हर बार देखना पड़ा हार का मुंह, जानें भारत-पाक युद्ध की पूरी कहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *