May 7, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

आईपीएल से संन्यास लेने के बाद ब्रावो को मिली ख़ास जिम्मेदारी, सीएसके के लिए इस भूमिका में आयेंगे नजर

0
Dwayne Bravo

IPL 2023: आईपीएल 2023 से पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपने स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) की रिलीज कर दिया. जिसके बाद ब्रावो ने मिली ऑक्शन के लिए रजिस्टर नहीं किया और शुक्रवार को आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर दी.

संन्यास लेने के बाद ब्रावो (Dwayne Bravo) अगले सीजन में सीएसके के लिए के ख़ास भूमिका निभाते नजर आयेंगे. दरअसल चेन्नई ने ब्रावो को अपनी टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है.

ड्वेन ब्रावो होंगे चेन्नई के नए गेंदबाजी कोच

Dwayne Bravo

पिछले सीजन तक सीएसके की गेंदबाजी कोच का कार्यभार संभाल रहे लक्ष्मीपति बालाजी ने ने निजी कारणों से एक साल के लिए ब्रेक लिया है. जिसके बाद अब ब्रावो (Dwayne Bravo) आईपीएल 2023 में चेन्नई के गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाते नजर आयेंगे. आपको बता दें कि, ब्रावो साल 2010 के आखिरी में सीएसके के साथ जुड़े थे. शुरुआत में वह मुंबई इंडियंस से तीन सीजन खेले.

ब्रावो तीन बार (2011, 2018 और 2021) चैंपियन बनने वाली टीम का हिस्सा रह चुके हैं. चेन्नई ने अभी तक कुल 4 बार आईपीएल का खिताब जीता है. ब्रावो साल 2014 में चैंपियंस लीग विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं.

नए सफ़र का है इंतज़ार

Dwayne Bravo

चेन्नई का गेंदबाजी कोच चुने जाने के बाद ब्रावो (Dwayne Bravo) ने अपने एक बयान में कहा कि, मैं इस नए सफर का इंतजार कर रहा हूं, क्योंकि यह कुछ ऐसा है जिसे मैं अपने खेलने के दिनों के पूरी तरह खत्म होने के बाद खुद को करते हुए देखता हूं. मुझे गेंदबाजों के साथ काम करने में मजा आता है और मैं इस भूमिका को लेकर उत्साहित हूं.

उन्होंने आगे कहा, खिलाड़ी से लेकर कोच तक, मुझे नहीं लगता कि मुझे ज्यादा एडजस्ट करने की जरूरत है क्योंकि जब मैं खेल रहा होता हूं, तो मैं हमेशा गेंदबाजों को सजेशन देता हूं और बल्लेबाजों से एक कदम आगे रहने को कहता हूं. साथ ही उनके साथ स्ट्रैटजी बनाता हूं. फर्क सिर्फ इतना है कि मैं अब मिड-ऑन या मिड-ऑफ पर खड़ा नहीं रहूंगा.

आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज

Dwayne Bravo

ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज है. उन्होंने 161 मैचों में 183 विकेट लिए हैं. जिसमे से 116 मैच उन्होंने चेन्नई के लिए खेले हैं. इसके अलावा उन्होंने बल्ले से इस लीग में 1560 रन निकले हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट 129 का रहा है और उन्होंने कुल पांच अर्धशतक लगाये हैं.

ब्रावो आईपीएल में कुल 2 बार पर्पल कैप का खिताब अपने नाम कर चुके हैं. आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वो हर्षल पटेल के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर है.

यह भी पढ़ें : स्टोक्स, ग्रीन समेत इन खिलाड़ियों पर होगी पैसे की बारिश, मार्की लिस्ट में कोई भारतीय नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *