May 1, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

दिल्ली का अगला मेयर कौन? 24 जनवरी को सभी नव निर्वाचित पार्षद डालेंगे वोट, इस बात को लेकर आप और बीजेपी में ठनी…..

0
Delhi Mayor Election

Delhi Mayor Election Date: आम आदमी पार्टी और एलजी विनय कुमार सक्सेना में चल रही खींचतान के बीच एमसीडी मेयर चुनाव (Delhi Mayor Election) की तारीख सामने आ गई है. उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 24 जनवरी को मेयर चुनाव की तारीख तय की है.

गौरतलब है कि 6 जनवरी को पिछले मेयर चुनाव (Delhi Mayor Election) के दौरान सदन में आप और बीजेपी नेताओं के बीच हाथा पाई हुई थी. जिसके बाद चुनाव को रद्द करना पड़ा था.

उपराज्यपाल ने लगाई चुनाव के तारीख पर मुहर

गौरतलब है कि आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल की सरकार और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के बीच लंबे समय से खींचा तानी चल रही है. इस बीच आम आदमी पार्टी ने 12 जनवरी को दिल्ली मेयर चुनाव (Delhi Mayor Election) कराने के लिए 4 तारीखों- 18, 20, 21 और 24 जनवरी का एलजी के पास प्रस्ताव दिया था.

प्रस्ताव में दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से कहा था कि- “पिछले 8 महीनों से एमसीडी बिना मेयर के काम रही है, ऐसे में और देरी करना सही नहीं है.”  जिसके, बाद एलजी ने 24 जनवरी को मेयर का चुनाव कराने के लिए मंजूरी दे दी है. जिसके, बाद अब 24 जनवरी को एमसीडी मेयर चुनाव, डिप्टी मेयर चुनाव और स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों के लिए नवनिर्वाचित पार्षद वोट डालेंगे.

आप ने हासिल की थी बहुमत

 शैली ओबेरॉय रेखा गुप्ता

बता दें कि पिछले साल दिसंबर महीने में हुए एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पार्टी ने 250 में से 134 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, बीजेपी को 104 सीटों पर जीत मिली थी. इस बार का दिल्ली मेयर चुनाव (Delhi Mayor Election) इसलिए खास होता दिख रहा है क्योंकि आम आदमी पार्टी के पास एमसीडी के सदन में बहुमत होने के बाद भी बीजेपी ने अपना मेयर उम्मीदवार उतारा है. आम आदमी पार्टी ने जहां मेयर पद के लिए शैली ओबेरॉय को मैदान में उतारा है. वहीं, बीजेपी ने रेखा गुप्ता को अपना प्रत्याशी बनाया है.

केजरीवाल ने एलजी हाउस के बाहर किया प्रदर्शन

गौरतलब है कि आज सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मेयर चुनाव (Delhi Mayor Election) में दखल देने के साथ-साथ टीचर्स की ट्रेनिंग में रुकावट डालने का आरोप लगाते हुए कार्यकर्ताओं के साथ एलजी हाउस के बाहर प्रदर्शन किया.

इस दौरान अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने कहा कि- “दिल्ली के सभी बच्चों को अपना बच्चा मानता हूं. मैं चाहता हूं कि सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए. हम चाहते हैं कि गरीबों और मिडिल क्लास के बच्चों को भी विदेश जैसी शिक्षा मिले. हम अपने सरकारी स्कूलों के टीचर्स को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेज रहे हैं. अभी तक हजार से ज्यादा टीचर्स और प्रिंसिपल्स की हम ट्रेनिंग करवा चूके हैं.”

Arvind Kejriwal

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने आगे कहा कि-“हमें 30 और टीचर्स को फिनलैंड भेजना था. एलजी साहब ने ऑर्डर कर दिया कि ये फिनलैंड नहीं जाएंगे. इनकी देश में ही कहीं ट्रेनिंग करवा दो. न जाने एलजी साहब को क्या समस्या है. दिल्ली के लोगों की सरकार, दिल्ली के बच्चे, दिल्ली के लोगों के टैक्स का पैसा, एलजी साहब क्यों रोक रहे हैं टीचर्स की ट्रेनिंग को. मुझे बहुत दुख हुआ.”

 

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Agniveer के फर्स्ट बैच को किया संबोधित, इस साल 46 हजार अग्निवीरों की भर्ती करना सरकार का लक्ष्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *