May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

“टीम प्रबंधन के कहने पर अभी ले लूंगा संन्यास”, दोहरा शतक लगाने के बाद वार्नर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

0
David Warner

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) ने मेलबर्न में अपने 100वें मुकाबले में शनदार दोहरा शतक जड़ा और टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया. इस शानदार पारी के बाद वार्नर (David Warner) ने अपने आगे की करियर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.

उन्होंने कहा है कि, वह भारत में अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप में खेलना चाहते हैं, लेकिन टीम प्रबंधन के कहने पर वह अपना बल्ला खूंटी पर टांगने के लिए तैयार हैं.

टीम प्रबंधन के कहने पर ले लूंगा संन्यास- वार्नर

David Warner

मेलबर्न टेस्ट के बाद डेविड वार्नर (David Warner) ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि, वह टीम प्रबंधन के कहने पर संन्यास लेने के लिए भी तैयार हैं. उनसे पूछा गया कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट क्या उनके करियर का आखिरी टेस्ट मैच होगा. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा,

मैं अगले साल भारत में होने वाले विश्व कप में खेलना चाहता हूं. मैं खुद को फिट रखूंगा और कोशिश करूंगा कि स्कोर करता रहूं, लेकिन अगर वे (टीम प्रबंधन) मेरी पीठ थपथपाते हैं और कहते हैं कि समय आ गया है तो मैं उसके लिए भी तैयार हूं.

अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज

David Warner

डेविड वार्नर (David Warner) अपने 100वें टेस्ट मुकाबले में शतक लगाने वाले दसवें जबकि, दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के केवल दूसरे बल्लेबाज है. उनकी इस शानदार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले को पारी और 182 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम करते हुए तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. वार्नर की इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया. अपने दोहरे शतक को लेकर वार्नर ने कहा,

मुझे हमेशा से पता था कि मुझमें बड़े मंच पर प्रदर्शन करने की क्षमता है. लड़कों ने शानदार प्रदर्शन किया और हमनें यह मैच जीता. कैमरून ग्रीन और मिशेल स्टार्क ने शानदार काम किया. एलेक्स कैरी ने भी बेहतरीन शतक लगाया. दर्शकों से खचाखच भरे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 100वां टेस्ट. यह वाकई शानदार था

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया में साउथ अफ्रीका की एक और करारी हार, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारत की दावेदारी हुई मजबूत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *