May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

रामचरित मानस पर दिए गए विवादित बयान से देश भर में गुस्से का माहौल, शिक्षा मंत्री की जीभ काटने वाले को मिलेगा 10 करोड़ का इनाम

0
Controversial statement of Education Minister Chandrashekhar on Ramcharit Manas

Ramcharit Manas Controversial Statement: बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने धार्मिक ग्रंथ रामचरितमानस (Ramcharit Manas) को लेकर विवादित बयान दिया है. जिसके बाद से ही देश के अलग-अलग हिस्सों में उनका विरोध हो रहा है. इसके साथ ही उन्हें तत्काल रूप से शिक्षा मंत्री पद से हटाए जाने की मांग की जा रही है. शिक्षामंत्री के इस रामचरितमानस (Ramcharit Manas)  विवादित बयान पर बीजेपी और कवि कुमार विश्वास समेत अन्य लोगों ने निंदा करते हुए कड़ी आपत्ती जताई है.

शिक्षामंत्री के इस बयान से मचा है बवाल

दरअसल कल बुधवार 11 जनवरी को नालंदा यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह के दौरान बिहार के शीक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा था कि- “मनुस्मृति, रामचरितमानस (Ramcharit Manas) और बंच आफ थॉट्स जैसी किताबों को जला देना चाहिए.” शिक्षा मंत्री ने कहा कि- “इन किताबों ने नफरत फैलाई है और लोगों को सदियों पीछे धकेलने का काम किया है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि-रामचरितमानस में कहा गया है कि निचली जाति के लोग शिक्षा हासिल कर जहरीले हो जाते हैं, जैसे एक सांप दूध पीकर हो जाता है.”

चंद्रशेखर (Chandrashekhar) ने यह दावा भी किया कि-“बाबा साहब अंबेडकर भी मनुस्मृति के खिलाफ थे. मनुस्मृति के बाद रामचरितमानस (Ramcharit Manas) ने नफरत के इस दौर को आगे बढ़ाया.” समारोह के बाद भी उन्होंने बाहर मीडिया से कहा कि वह अपने बयान पर कायम हैं.

यह वोट बैंक का उद्योग है- बीजेपी

चंद्रशेखर द्वारा रामचरितमानस (Ramcharit Manas) पर दिए गए विवादित बयान पर बीजेपी ने आपत्ती जताई है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (Shehzad Poonawalla) ने भी इस बयान को लेकर ट्वीट कर सवाल खड़े किए हैं. बीजेपी प्रवक्ता पूनावाला ने कहा कि- “बिहार के शिक्षा मंत्री ने कहा ‘रामचरितमानस’ नफरत फैलाने वाला ग्रंथ है. कुछ दिन पहले जगदानंद सिंह ने राम जन्मभूमि को ‘नफरत की जमीन’ बताया था. यह संयोग नहीं है. यह वोट बैंक का उद्योग है ‘हिंदू आस्था पर करो चोट, ताकि मिले वोट’, सिमी और पीएफआई की पैरवी, हिंदू आस्था पर चोट.” क्या कार्रवाई होगी?”

कुमार विश्वास ने कही ये बात

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर द्वारा रामचरितमानस (Ramcharit Manas) पर दिए गए विवादित बयान पर कवि कुमार विश्वास ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टैग करते हुए कहा कि- “आदरणीय @NitishKumar जी. भगवान शंकर के नाम को निरर्थक कर रहे आपके अशिक्षित शिक्षामंत्री जी को शिक्षा की अत्यंत-अविलंब आवश्यकता है. आपका मेरे मन में अतीव आदर है. इसलिए इस दुष्कर कार्य के लिए स्वयं को प्रस्तुत कर रहा हूँ.इन्हें “अपने अपने राम” सत्र में भेजें ताकि इनका मनस्ताप शांत”

जीभ काटने वाले को मिलेगा 10 करोड़

वहीं, चंद्रशेखर के रामचरितमानस (Ramcharit Manas) को लेकर विवादित बयान पर साधु संतों ने भी नाराजगी जाहिर की है. मामले पर अयोध्या के महंत जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें मंत्री के पद को बर्खास्त करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि- “शिक्षा मंत्री ने जिस तरह से रामचरितमानस ग्रंथ को नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बताया है. उससे पूरा देश आहत है.” इसके साथ ही मंहत ने यह ऐलान किया कि जो कोई भी शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर की जीभ काटेगा वो उसे 10 करोड़ का इनाम देंगें.

ये भी पढ़ें- 26वें राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर हरित युवा महोत्सव का आयोजन, हुबली में 20 हजार से अधिक बच्चों को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करेंगे PM Modi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *