May 1, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

26वें राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर हरित युवा महोत्सव का आयोजन, हुबली में 20 हजार से अधिक बच्चों को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करेंगे PM Modi

0
National Youth Day 2023

National Youth Day 2023: हर साल 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) मनाया जाता है. इस मौके पर आज कर्नाटक के हुबली में 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव (National Youth Day 2023) का आयोजन किया गया है. जिसका उद्घाटन शाम 4 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) करेंगे. बता दें कि आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में 12 जनवरी, 1984 में पहली बार राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया था.

युवा शिखर सम्मेलन का आयोजन

राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाशाली युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करने को लेकर हर साल राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) का आयोजन किया जाता है. यह देश के सभी हिस्सों में अलग-अलग तरीके मनाया जाता है. आज के युवा महोत्सव (Youth Festival) का आयोजन में युवा शिखर सम्मेलन का आयोजन होगा. जिसमें, 20 हजार से अधिक युवा हिस्सा लेंगे.

जिसमें, जी-20 और वाई-20 (युवा-20) के अलावा काम, उद्योग, नवाचार और 21वीं सदी के कौशल का भविष्य, जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम में कमी, लोकतंत्र और शासन में साझा भविष्य और स्वास्थ्य व कल्याण जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी. बता दें कि ये आयोजन 12 जनवरी से 16 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

युवाओं की भूमिका को बढ़ाना मकसद- अनुराग ठाकुर

राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) के मौके पर केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने देश के समस्त युवाओं को बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि- “इस महोत्सव का उद्देश्य अमृत काल के दौरान राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका को बढ़ाना है. इसलिए, यह युवाओं के बीच प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए ‘पंच प्रण’ के संदेश को प्रसारित करने का एक प्रयास होगा. “उन्होंने कहा कि- “भारत इस साल जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है, जो हर भारतीय के लिए बहुत गर्व की बात है.”

राष्ट्रीय युवा दिवस का थीम और महत्व

बता दें कि इस साल राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) हरित युवा महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है, जहां केवल दोबारा उपयोग करने योग्य कटलरी, नैपकिन आदि सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. खेल मंत्रालय ने कहा कि-“सभी स्मृति चिन्ह, पदक, स्टेशनरी पुन: उपयोग होने वाली सामग्री से बने हैं और डिस्पोजल के उपयोग को कम करने के लिए वाटर रिफिलिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं.”

इस दिन युवाओं को आगे बढ़ने के लिए और राष्ट्र के हित में योगदान देने के लिए प्रेरित किया जाता है. इस दिन तरह- तरह के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है ताकि देश के युवाओं को स्वामी जी के विचारों से प्रोत्साहित किया जा सके.

ये भी पढ़ें- श्रीलंका के खिलाफ दूसरा वनडे मुकाबाल आज, सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी रोहित एंड कंपनी, यहां से उठाए मैच का फ्री में लुफ्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *