May 5, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

बिहार में पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर बयानबाजी तेज, जानिए मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने क्या बोला

0

Pandit Dhirendra Shastri : जब से बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) ने बिहार जाने की बात कही थी तब से बिहार की राजनीति में एक अलग ही उथल पुथल देखने को मिल रही है।

हालांकि बाबा के बिहार आने से पहले काफी बयान बाजी हुई थी जिसमें ये कहा गया था कि अगर धीरेंद्र शास्त्री ने बिहार में हिंदू मुस्लिम किया तो बीजेपी नेता लाल कृष्ण अड़वानी की तरह उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लेकिन जब बाबा बिहार पहुंचे तब उनका एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया।

धर्म ध्वज और माथे पर तिलक से देश बनेगा हिंदू राष्ट्र

Pandit Dhirendra Shastri

अब बाबा (Pandit Dhirendra Shastri) और सरकार के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। हनुमान कथा के चौथे दिन पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बड़ा बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि यदि 13 करोड़ बिहारियों में से 5 करोड़ लोग अपने घर के आगे धर्म ध्वज और माथे पर तिलक लगाने लगेंगे उसी दिन देश हिंदू राष्ट्र की तरफ आगे बढ़ने लगेगा। उनके इस बयान के बाद अब बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने पलटवार किया है।

किसी को दूसरे के धर्म में हस्तक्षेप का नहीं है अधिकार-नीतिश कुमार

नितीश कुमार ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) पर पहली बार बोलते हुए कहा कि किसी को देश के संविधान का उल्लंघन करने का अधिकार नहीं है। देश में किसी को भी ये अधिकार है कि वो पूजा-पाठ करे लेकिन देश की नीति तय नहीं कर सकता और उसे किसी दूसरे धर्म में हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है।  किसी को दूसरे धर्म में हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं। अगर कोई कुछ बोल रहा है, तो उसपे क्या कहें। सभी को अपना धर्म मानने की आजादी है।

नीतीश कुमार ने कहा कि कोई कुछ इधर-उधर नहीं कर सकता. किसी धर्म के खिलाफ किसी को नही बोलना चाहिए. देश के संविधान को इससे फर्क नहीं पड़ेगा। जब उनसे पुछा गया कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार और कांग्रेस की जीत को पर क्या कहेंगे तो उन्होंने कहा कि उन्हें तो पहले से पता था कि कांग्रेस की जीत होगी। हालांकि वह शपथ ग्रहण समारोह में बंगलोर जाने के सवाल को टाल गए।

बाबा अपने मंच पर अल्लाह हू अकबर का नारा लगवाएं- इरफान अंसारी

Pandit Dhirendra Shastri

वहीं दूसरी तरफ जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने बाबा पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बाबा को कहूंगा कि अपने मंच पर अल्लाह हू अकबर का नारा लगाइए। जैसे इरफान अंसारी हर जगह बजरंगबली का नारा लगाता हैं। अंसारी ने बाबा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वैसे आप किसी खास पार्टी को सपोर्ट कर रहे हैं। प्रचार कर रहे हैं। यह अच्छी बात नहीं है। अगर सच्चे बाबा हैं, तो उन्हें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए।

मैं किसी बाबा को नहीं जानता-लालू यादव

उधर, आरजेडी ने भी बाबा बागेश्वर पर जोरदार हमला बोला है। आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव से जब पूछा गया कि बाबा धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) के बारे में क्या कहेंगे तो उन्होंने कहा कि मैं किसी धीरेंद्र शास्त्री को नहीं जानता हूं। वहीं  प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह बाबा पर हमला करते हुए कहा कि संविधान के खिलाफ बोलने वाले को मैं देश का दुश्मन मानता हूं। मुझे वह कोई बाबा नहीं, विघटनकारी दिख रहे हैं।

लोगों की भीड़ उमड़ने पर जगदानंद सिंह बोले कि गांव में डुगडुगी बजाकर मदारी भी भीड़ जुटा लेता है। आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बागेश्वर बाबा को मदारी बताया। आरजेडी नेता और लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार में कृष्ण राज है, राम राज्य नहीं। मैं किसी बाबा को नहीं मानता। बिहार में बाबा आकार बिहारियों को गाली दे रहे हैं। भगवान राम सिर्फ 14 गुण में संपूर्ण थे पर कृष्ण भगवान 16 गुण में संपूर्ण थे।

तेज प्रताप ने हिंदू धर्म का अपमान किया- गिरिराज सिंह

तेज प्रताप के इस बयान के बाद भाजपा उन पर हमलावर हो गई भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव ने अपने बयान से हिंदू धर्म का अपमान किया है। तेजस्वी यादव जैसे लोग सनातन में जन्मे हैं, उसके लिए उनके पास समय नहीं है। यह केवल तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के लिए किया जा रहा है। तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार जानते हैं कि बिहार हिंदू जातियों में बंटे हुए हैं, इसीलिए वह लोग ऐसा काम कर रहे हैं। किसी दूसरे धर्म का आयोजन होता तो नीतीश और तेजस्वी भागे-भागे वहां जाते हैं।

यह भी पढ़ें : अब भारत की ये बड़ी कंपनी करेगी iPhone 15 और iPhone 15 Plus को असेंबल, जानिए किन वजहों से मिली जिम्मेदारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *