May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

केंद्र सरकार ने ‘गैरकानूनी संगठन SIMI’ पर कसा शिकंजा, पांच साल के लिए बढ़ाया बैन

0
sim

sim

Central Government: केंद्र सरकार ने हाल ही में यूएपीए के तहत स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (SIMI) पर ‘गैरकानूनी संगठन’ के रूप में प्रतिबंध को पांच सालों के लिए बढ़ा दिया था। अब इस मामले में मंत्रालय ने प्रदेशों को भी वो पावर दे दी है, जिसके तहत राज्य और केंद्र शासित प्रदेश भी यूएपीए के तहत इस संगठन को गैरकानूनी घोषित कर सकते हैं। बीते महीने के आखिर में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक नया आदेश जारी करते हुए पहले से ही प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिमी (SIMI) पर पांच साल के लिए बैन बढ़ा दिया था। सिमी पर ये कार्रवाई यूएपीए कानून के तहत की गई है।

पांच सालों के लिए बढ़ाया गया बैन

गृह मंत्रालय ने एक्स पर इसे लेकर जानकारी साझा की थी। इस पोस्ट में लिखा गया था कि ”आतंकवाद के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीरो टॉलरेंस के दृष्टिकोण के तहत ‘स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया’ को यूएपीए के तहत अगले पांच सालों के लिए गैरकानूनी संगठन घोषित किया गया है।”

Union_Minister_for_Home_Affairs

Also Read: हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी में शामिल राजभवन, बोले राजनीति छोड़ दूंगा!

केंद्र सरकार की ओर से कहा गया है कि ”सिमी को भारत की संप्रभुता, सुरक्षा और अखंडता को खतरे में डालने के लिए, आतंकवाद को बढ़ावा देने, शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने में शामिल पाया गया है।”

PM Modi

यूपी के अलीगढ़ में हुई थी स्थापना

25 अप्रैल 1977 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ‘स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया’ यानी सिमी की स्थापना हुई थी। मोहम्मद अहमदुल्ला सिद्दीकी इस संगठन के संस्थापक अध्यक्ष थे। सिमी संगठन का मिशन भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाना है।

पहली कार्रवाई अटल सरकार में हुई

सिमी पर पहली बार अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में 2001 में प्रतिबंध लगाया गया था। लेकिन, अगस्त 2008 में एक विशेष न्यायाधिकरण की ओर से प्रतिबंध हटा दिया गया था, लेकिन 6 अगस्त 2008 को राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश केजी बालाकृष्णन ने प्रतिबंध को फिर से बहाल कर दिया था। वहीं सिमी पर पिछली बार 31 जनवरी, 2019 को बैन लगाया गया था।

 

Also Read: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा चंडीगढ़ मेयर चुनाव धांधली का मामला, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने इसे ‘लोकतंत्र की हत्या बताया’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *