May 1, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

ऋषभ पंत की स्वास्थ्य को लेकर बीसीसीआई ने दी बड़ी अपडेट, बताया कहां-कहां लगी है चोट

0
Rishabh Pant

Rishabh Pant Car Accident: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आज तड़के सुबह कार एक्सीडेंट के बुरी तरह घायल हो गए. जिसके बाद अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि बीसीसीआई (BCCI) ने मीडिया स्टेटमेंट के जरिए उनके हेल्थ को लेकर अपडेट दी है.

बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह (Jay Shah) ने पहले ट्वीट करते हुए ऋषभ पन्त के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की. उसके बाद उन्होंने बीसीसीआई की तरफ से एक आधिकारिक बयान जारी किया है और बताया है कि ऋषभ पन्त को कहाँ-कहाँ चोट लगी है और उनका हाल-चाल क्या है

दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में लगी चोट

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट कर बताया है कि, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के माथे पर दो कट लगे हैं. उनके दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है. उनकी दाहिने कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है. इसके अलावा उनका पीठ भी कई जगहों पर घिस गया है.

ऋषभ (Rishabh Pant) की हालत स्थिर बनी हुई है, और उन्हें अब मैक्स अस्पताल, देहरादून में स्थानांतरित कर दिया गया है, जहां उनकी चोट कितनी गंभीर है उसका पता लगाने के लिए एमआरआई स्कैन किया जाएगा.

बीसीसीआई ने बनायी रखी है पूरी नजर

Rishabh Pant Accident

बीसीसीआई के ट्वीट में आगे बताया गया है कि, बीसीसीआई ऋषभ (Rishabh Pant) के परिवार से लगातार संपर्क में है जबकि ऋषभ का इलाज कर रहे डॉक्टरों के साथ बीसीसीआई की मेडिकल टीम लगातार संपर्क बनाए हुए हैं. बोर्ड प्रयास कर रही है ऋषभ को सर्वोत्तम संभव चिकित्सा देखभाल मिले. इस दर्दनाक दौर से बाहर आने के लिए पन्त की हर संभव सहायता की जाएगी.

आपको बता दें कि, हादसे के समय ऋषभ पंत दिल्ली से रुकड़ी अपने आवास पर अपने परिवार को सरप्राइज देने जा रहे थे. नए साल पर उनका परिवार के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान था. इस बीच उनकी कार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एनएच 58 पर अनियंत्रित होने की वजह से डिवाइडर से टकरा गई. टक्कर इतना भयानक था कि उनकी कार बुरी तरह से जल गई.

यह भी पढ़ें : घटनास्थल पर मौजूद युवकों ने चुराए पंत के बैग से पैसे, डिवाइडर से टकराते ही हवा में उड़ गयी थी कार, यहां देखे विडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *