May 6, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

सीएम Basavaraj Bommai ने सतीश जारकीहोली के विवादित पर जताई हैरानी, राहुल और सिद्धारमैया की चुप्पी पर उठाए सवाल

0
Basavaraj Bommai on Satish Jarkiholi's statement

कर्नाटक: कांग्रेस नेता सतीश जारकीहोली (Satish Jarkiholi) द्वारा हिंदू शब्द को लेकर दिया गया विवादित बयान अब राजनीतिक मोड़ ले चुका है. राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने जारकीहोली के बयान की निंदा की है. इसके साथ ही बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने कहा कि- जारकीहोली के बयान के लिए कांग्रेस को देश से मॉफी मांगनी चाहिए.

मुख्यमंत्री ने सिद्धरमैया और राहुल पर उठाए सवाल

बता दें कि मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने संवादाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि-मैं सतीश जारकीहोली द्वारा हिंदू शब्द को लेकर दिए गए बयान की निंदा करता हूं. उन्होंने कहा कि पूरे देश को उनके इस बयान का निंदा करना चाहिए. बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने आगे कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि- मुझे हैरानी है कि- राहुल गांधी और सिद्धरमैया सहित कांग्रेस के नेता इस बयान पर खामोश क्यों हैं. उन्होंने कहा कि जारकीहोली की टिप्पणी अकस्मात नहीं है और यह अल्पसंख्यक समुदायों का वोट हासिल करने के उद्देश्य से सोच समझकर किया गया प्रयोग है.

सतीश जारकीहोली ने दिया था ये बयान

दरअसल कांग्रेस नेता सतीश जारकीहोली (Satish Jarkiholi) ने 6 नवंबर को एक सभा में हिंदू शब्द को लेकर विवादित बयान दिया था. सतीश जारकीहोली ने हिंदू शब्द को एक फारसी शब्द बताया और कहा कि इसका अर्थ भयानक होता है. सतीश ने कहा कि- इस बात पर चर्चा होनी चाहिए की आखिर हिंदू शब्द आपका कैसा है.

सतीश जारकीहोली (Satish Jarkiholi) ने आगे कहा था कि-हिन्दू का अर्थ बहुत विचित्र है. हम पर हिंदू शब्द थोपा जा रहा है. यह ईरान और इराक से आया है. कही का धर्म लाकर आप चर्चा कर रहे हैं. आपको इस बात पर चर्चा करनी चाहिए की हिंदू शब्द कहां से आया. यह एक फारसी शब्द है. भारत का इससे क्या संबंध है. आपका कब से हो गया हिंदू? सतीश जारकीहोली ने आगे कहा कि-यदि आपको हिंदू शब्द का मतलब समझ में आ गया तो आपको शर्म आ जाएगी.

सतीश के बयान पर बीजेपी हमलावर

CM Basavaraj Bommai

बता दें कि सतीश जारकीहोली (Satish Jarkiholi) के इस बयान से कांग्रेस ने किनारा कर लिया है. वहीं, सतीश जारकीहोली अभी भी अपने बयान पर कायम है. जिसको लेकर बिजेपी पार्टी ने कांग्रेस को घेरना शुरु कर दिया है. बीजेपी यह मांग कर रही है कि- कांग्रेस सामने से आकर सतीश के बयान पर अपनी सफाई दे. या फिर ये बताए कि क्या वह इसके बयान का समर्थन करती है. इसी सिलसिले में आज कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने भी सतीश के बयान कि निंदा करते हुए उनसे मॉफी मांगने को कहा.

ये भी पढ़ें- एकता की मशाल लेकर महाराष्ट्र पहुंची कांग्रेस की Bharat Jodo Yatra, यात्रा में शामिल हो सकते हैं उद्धव ठाकरे और शरद पवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *