May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

एकता की मशाल लेकर महाराष्ट्र पहुंची कांग्रेस की Bharat Jodo Yatra, यात्रा में शामिल हो सकते हैं उद्धव ठाकरे और शरद पवार

0
Bharat Jodo Yatra

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इस समय महाराष्ट्र में है. सोमवार की रात कांग्रेस ने तेलंगाना में अपनी यात्रा को समाप्त करते हुए महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में प्रवेश की. जहां पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और उनकी यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का प्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट और पूर्व सीएम अशोक चव्हाण, महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष नसीम खान समेत कई प्रमुख नेता मौजूद रहे.

 मशालें बनेंगी मिसाल- राहुल गांधी

महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में पहुंचने के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एकता मशाल यात्रा निकाली. इस दौरान राहुल के साथ अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी हाथ में मशाल लेकर उनके साथ चलते दिखाई दिए. इस अवसर पर राहुल गांधी ने कहा कि- “छत्रपति शिवाजी महाराज के साहस की प्रतीक, देश की एकता की ये मशालें, आने वाले भविष्य के लिए एक मिसाल बन जाएंगी। नमस्कार महाराष्ट्र “

भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के 61वें दिन महाराष्ट्र के नांदेड़ पहुंचकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि- चाहे आंधी आए या तूफान, भारत जोड़ो यात्रा को कोई नहीं रोक सकता है. राहुल ने कहा कि- यह यात्रा श्रीनगर जाकर ही रुकेगी और वहां हम राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराएंगे. राहुल गांधी ने कहा कि-इस यात्रा का मकसद देश को एकजुट करना है.

राहुल गांधी ने आगे कहा कि- अगले दो हफ्ते में हम भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान इस राज्य का दर्द और दुख सुनेंगे. इस दौरान राहुल गांधी ने युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि इस देश में बेरोजगारी ज्यादा हो रही है. आज इस देश का सच ये है कि इस देश में युवा को रोजगार नहीं मिल सकता है.

यात्रा में शामिल हो सकते हैं उद्धव और पवार

उद्धव ठाकरे शरद पवार
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) कन्याकुमारी से शुरु होकर आंध्र प्रदेश होते हुए तेलंगाना के बाद महाराष्ट्र में प्रवेश कर गई है. महाराष्ट्र में राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और एनसीपी प्रमुख शरद पवार शामिल हो सकते हैं. वहीं, आज देर शाम तक आदित्य ठाकरे भी यात्रा में शरीक हो सकते हैं. राहुल की इस यात्रा में पहली बार विपक्ष का कोई बड़ा नेता उनके साथ होगा.

ये भी पढ़ें- Lal Krishna Advani Birthday: प्रधानमंत्री मोदी ने घर पहुंचकर दी आडवाणी को जन्मदिन की बधाई, कहा- ‘देश के विकास में रहा है अविस्मरणीय योगदान’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *