March 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Lal Krishna Advani Birthday: प्रधानमंत्री मोदी ने घर पहुंचकर दी आडवाणी को जन्मदिन की बधाई, कहा- ‘देश के विकास में रहा है अविस्मरणीय योगदान’

0

Lal Krishna Advani Birthday: भाजपा के वरिष्ठ और दिग्गाज नेता लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) का 95वां जन्मदिन है. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लालकृष्ण आडवाणी के घर पहुंचे. जहां उन्होंने आडवाणी को गुलदस्ता भेंट कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. पीएम मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे. उन्होंने भी आडवाणी को जन्मदिन की बधाई दी है. इसके अलावा बीजेपी के अन्य नेताओं ने भी ट्वीट के माध्यम से संदेश शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.

भारत के विकास में अविस्मरणीय योगदान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) के साथ मुलाकात हुई तस्वीर को ट्विटर पर साझा किया. तस्वीर को शेयर करते हुए पीएम ने कहा कि- आडवाणी जी के आवास पर गया और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. पीएम मोदी ने आगे कहा कि- भारत के विकास में आडवाणी जी का अविस्मरणीय योगदान रहा है. उनकी दूरदृष्टि और बुद्धि के लिए पूरे भारत में उनका सम्मान किया जाता है. भाजपा को बनाने और मजबूत करने में उनकी भूमिका अद्वितीय है. मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं. इस दौरान पीएम ने उनसे उनका हालचाल जाना और कुछ देर बातचीत की.

 

योगी ने दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) को जन्मदिन की बधाई दी है. ट्वीट करते हुए सीएम योगी ने कहा कि- भाजपा परिवार के दृढ़ स्तंभ, प्रखर राष्ट्रवादी, लोकप्रिय जननेता, आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! इसके साथ ही उन्होंने प्रभु श्री राम से आडवाणी के लिए दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की.

विकास यात्रा में रहा है महत्वपूर्ण योगदान- राजनाथ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) को गुलदस्ता और साल भेंट कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. राजनाथ सिंह ने कहा कि- श्रद्धेय लाल कृष्ण आडवाणी जी की गिनती भारतीय राजनीति की क़द्दावर हस्तियों में होती है. देश, समाज और दल की विकास यात्रा में उनका अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान रहा है. राजनाथ सिंह ने इस अवसर पर उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना की.

 

आडवाणी को कहा जाता है बीजेपी का सूत्रधार

Lal Krishna Advani

बता दें कि लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) को बीजेपी के सफलता का सूत्रधार कहा जाता है. इन्होंने 1980 के दशक में बीजेपी का संस्थापक सदस्य रहते हुए पार्टी के लिए कड़ा संघर्ष किया. इसके साथ ही वह बीजेपी के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार में पार्टी का मुख्य चेहरा रहें.बाजपेयी की सरकार में लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) ने गृह मंत्री और उप प्रधानमंत्री का पद संभाला. आडवाणी ने 1990 के दौर में राम जन्मभूमि आंदोलन को लेकर रथ यात्रा की. इस घटना को राष्ट्रीय राजनीति में एक युगांतकारी मोड़ के रूप में देखा जाता है, जिसके बाद से बीजेपी लगातार जनता के बीच लोकप्रीय और मजबूत होने लगी.

ये भी पढ़ें- वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर कर रहे Asaduddin Owaisi और उनकी टीम पर पथराव, ट्रेन के कांच टूटे, वारिस पठान ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *