May 1, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

“15 मई को होगा कीरतपुर चौक फोरलेन का उद्घाटन- अनुराग ठाकुर”, अब 40 मिनट में यात्री पूरा सकेंगे 3 घंटे का सफर

0
Anurag Thakur said Kiratpur Ner Chowk fourlane will be inaugurated on May 15

Anurag Thakur : केंद्रीय खेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) आज शुक्रवार 8 अप्रैल को श्री नैना देवी विधानसाभ क्षेत्र में आयोजित बीजेपी कार्यकर्ता मिलन समारोह में पहुंचे. यहां उन्होंने सभी पार्टी नेताओं से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. इसके साथ ही अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कीरतपुर नेर चौक फोरलेन का दौर कर उससे जुड़ी जानकारी साझा किया.

15 मई को होगा फोरलेन का शुभारंभ

Anurag Thakur said Kiratpur Ner Chowk fourlane will be inaugurated on May 15

मीडिया को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि- “कीरतपुर नेर चौक फोरलेन परियोजना बनकर तैयार है और आगामी 15 मई का इसका शुभारंभ सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करेंग. इससे तीन घंटे का सफर अब मात्र 40 मिनट का रह जाएगा.”

उन्होंने कहा कि- “इस फोर लेन के बनने से यात्रा में 33 किलोमीटर की कमी आएगी, जिससे लोगों के समय और पैसे की बचत होगी. साथ ही गोबिंद सागर झील के किनारे से गुजरने वाले इस फोरलेन से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. इस फोरलेन के बनने से हर वर्ग के लोगों को लाभ होगा.”

डिजिटल इकोनामी की ओर बढ़ रहा देश

Anurag Thakur

इसके साथ ही अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की है. उन्होंने कहा कि- “प्रधानमंत्री मोदी एक दमदार नेता हैं, जबसे जम्मू कश्मीर में धारा 370 और 35-ए को हटाया गया है, तबसे प्रतिवर्ष दो करोड़ पर्यटक जम्मू कश्मीर की सैर करने जा रहे हैं.”

उन्होंने कहा कि- “केंद्र सरकार ने देश को डिजिटल इकोनामी की ओर बढ़ाया है. देश में 12 लाख 62 हजार करोड़ की डिजिटल ट्रांजेक्शसन रिकार्ड हुई है. वहीं, अनुराग ने कांग्रेस पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया.”

समारोह में हुआ जोरदार स्वागत

Anurag Thakur

वहीं, स्वारघाट में बीजेपी मंडल श्री नैना देवी द्वारा आयोजित कार्यकर्ता मिलने समारोह में अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) का जोरदार स्वागात किया गया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए ठाकुर ने कहा कि- “केंद्र की मोदी सरकार ने प्रदेश के अधोसंरचना को मजबूत किया है. मोदी सरकार ने हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्य को भानुपल्ली-बिलासपुर रेलवे लाइन तोहफे में दी और इसके लिए 1000 करोड़ रुपये का बजट भी दिया, जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.”

 

ये भी पढ़ें- हमारी सरकार आने पर राहुल गांधी को सजा सुनाने वाले जज की जुबान काट लेंगे, कांग्रेस नेता ने जस्टिस एचएच वर्मा को दी खुलेआम धमकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *