May 1, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

अतीक, अशरफ की हत्या पर विधवा विलाप कर रहे विपक्ष को अनुराग ठाकुर का मुंहतोड़ जवाब, कहा- यही नेता माफियाओं के यहां पीते थे चाय

0
Anurag Thakur

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने माफिया अतीक और अशरफ की हत्या पर हो रही राजनीति को लेकर विपक्ष को आड़े हाथों लिया है. इसके साथ ही अनुराग ठाकुर ने माफियाओं के समर्थन में बयान देने वाले नेताओं को जमकर फटकार लगाई है.

अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि- “ये वहीं, अपराधी हैं जिन्होंने जनता और व्यापारियों पर अत्याचार किया करते थे. तब जो आज राजनीति कर रहे हैं उनके मुंह से एक शब्द भी नहीं निकलता था.”

‘अतीक को मिलता था संरक्षण’

दरअसल अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) किसी कार्यक्रम में शामलि हुए थे. इस दौरान मीडिया ने उनसे अतीक और अशरफ की हत्या को लेकर हो रही राजनीति पर सवाल पूछा.

जिसका जवाब देते हुए अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि- “यही माफिया वाले जब जनता पर, व्यापारियों पर प्रहार करते थे, मारते थे, वसूली करते थे तब इन नेताओं में से किसी को बोलते हुए नहीं सूना. क्योंकि ये नेता इन्हीं माफियाओं के घर में जाकर चाय पीते थे, उनकी सरकार में इन माफियाओं को संरक्षण मिलता था. अब ये सवाल खड़ा होता है कि ये सब इनके(माफिया) लिए क्यों बोल रहे हैं.”

15 अप्रैल को हुई थी हत्या

atiq ahmed ashraf ahmed killed

गौरतलब है कि 15 अप्रैल की रात पुलिस कस्टडी में तीन शूटरों ने अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद से ही पूरा विपक्ष योगी सरकार को घेरने लगा. अखिलेश से लेकर मायावती और ओवैसी तक सभी ने यूपी में कानून व्यवस्था और सीएम योगी पर सवाल उठाया.

तो वहीं कईयों ने इस हत्याकांड को राजनीतिक हत्या करार भी दिया. इन्हीं सभी बातों को लेकर केंद्र सरकार में मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने विपक्षियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है.

 

ये भी पढ़ें- Asad Kalia arrested: अतकी का खास शूटर असाद कालिया चढ़ा पुलिस के हत्थे, जल्द हो सकती है शाइस्ता परवीन की गिरफ्तारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *