May 1, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

अमित शाह ने जदयू और राजद की मेल को बताया अपवित्र, कहा- नीतीश कुमार का प्रधानमंत्री बनने की लालसा ने बिहार को डूबो दिया

0
Amit Shah fiercely attacked Nitish Kumar in Bihar

Amit Shah On Nitish Kumar: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज शनिवार (25 फरवरी) को बिहार दौरे पर हैं. यहां उन्होंने पश्चिम चंपारण में आयोजित विशाल रैली को संबोधित किया. इस दौरान अमित शाह (Amit Shah) ने अपने पूर्व सहयोगी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर एक-एक कर कई वार किए. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के लिए बिहार को डूबो दिया.

नीतीश ने डूबोया बिहार का भविष्य- अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा रैली को संबोधित करते हुए कहा कि- ”नीतीश बाबू आप प्रधानमंत्री बनने के लिए विकासवादी से अवसरवादी बने, कांग्रेस और आरजेडी की शरण में चले गए. उन्होंने कहा कि- नीतीश बाबू के पीएम बनने की महत्वाकांक्षा ने राज्य का बंटाधार किया और बिहार को डुबोया.

नीतीश कुमार को हर 3 साल में पीएम बनने का सपना आता है, आप सबको मालूम है. जय प्रकाश नारायण से लेकर आज तक जिस कांग्रेस के खिलाफ लड़े, जिस जंगलराज के खिलाफ बीजेपी के साथ मिलकर एऩडीए की सरकार बनाई, उस जंगलराज के प्रणेता लालू प्रसाद की गोदी में बैठ गए हैं.”

जेडीयू और आरजेडी का गठबंधन पानी और तेल- शाह

अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि- ”मैं बिहार की जनता से अपील करने आया हूं कि ये जेडीयू और आरजेडी का अपवित्र गठबंधन पानी और तेल जैसा है. जेडीयू पानी है और आरजेडी तेल है. आज पूरे बिहार की स्थिति अराजक बनी हुई है. अपराध फिर से चरम पर जा रहा है. कानून-व्यवस्था खत्म हो गई है. राज्य में हत्या, अपहरण, डकैती, बलात्कार के मामले फिर से दिन प्रतिदिन बढ़ने लगे हैं.”

नीतीश के लिए बीजेपी के दरवाजे बंद- गृहमंत्री

बीजेपी नेता अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि- ”नीतीश कुमार ने बहुत साल तक ‘आया राम गया राम’ कर लिए, अब उनके लिए बीजेपी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद कर दिए गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि इस बार ऐसा सबक सिखाइए कि बिहार में दल-बदल करने वाले चुप हो जाएं. इससे मुक्ति पाने का एक मात्र रास्ता है मोदी जी के नेतृत्व में फिर से दो तिहाई बहुमत से बीजेपी की सरकार बनाना और नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना.”

मैं मोदी जी का हिसाब लेकर आया हूं- शाह

Amit Shah

अमित शाह (Amit Shah) ने मंच से नीतीश कुमार को ललकारते हुए कहा कि- ”नीतीश बाबू मैं तो मोदी जी का हिसाब लेकर आया हूं, अगर आप में साहस हो तो कांग्रेस और आरजेडी का हिसाब बिहार की जनता के सामने रखिए.”

शाह ने कहा कि- ”मोदी जी के नेतृत्व में यहां विकास हुआ है. पश्चिमी चंपारण में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना हुई है. नरकटियागंज में आईटीआई कॉलेज खुल गया है. रामायण सर्टिक, वाल्मिकी नगर बहुत जल्द ही रामयण सर्टिक से जुड़ने वाला है.”

नीतीश और आरजेडी नहीं कर सकते कल्याण

Amit Shah

अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि- ”लालू प्रसाद यादव, सोनिया गांधी, नीतीश कुमार की पार्टी धारा 370 हटाने का विरोध करती थी. वे कहते थे कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी. लेकिन धारा 370 हटने के बाद किसी को एक कंकर तक चलाने की हिम्मत नहीं हुई. ये मोदी सरकार है. अब समय आ गया है यहां भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी है और इसकी शुरूआत 2024 में करनी है. नीतीश कुमार और आरजेडी बिहार का कल्याण नहीं कर सकते.”

 

ये भी पढ़ें- सोनिया गांधी ने 85वें महाधिवेशन के बाद लेंगी राजनीतिक पारी से संन्यास, पीएम मोदी और राहुल गांधी को लेकर कही ये बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *