May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

केरल में कांग्रेस को बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुए अनिल एंटनी, पिता एके एंटनी कांग्रेस से रह चुके हैं दो बार मुख्यमंत्री

0
AK Antony son Anil Antony joins BJP

Anil Antony Join BJP: दिग्गज कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री एके एंटनी (AK Antony) के बेटे अनिल एंटनी (Anil Antony) ने आज 6 अप्रैल को बीजेपी ज्वाइन कर लिया है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने उन्हें केंद्रीय कार्यालय में सदस्यता दिलाई. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी विवादित बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर हुए बवाल के बाद अनिल एंटनी ने कांग्रेस छोड़ दी थी. उस समय वह केरल कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम के संयोजक थे.

कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप

बीजेपी में शामिल होने के बाद अनिल एंटनी (Anil Antony) ने कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि-“हर कांग्रेस कार्यकर्ता का मानना है कि वे एक परिवार के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन मेरा मानना था कि मैं कांग्रेस के लिए काम कर रहा हूं.” उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास बहु-ध्रुवीय दुनिया में भारत को अग्रणी स्थान पर लाने का बहुत स्पष्ट दृष्टिकोण है.”

अनिल एंटनी (Anil Antony) ने कहा कि- ”मैं अपने पिता एके एंटनी का बहुत सम्मान करता हूं. पूरा परिवार मेरे साथ है. इस पर कोई राजनीतिक बात नहीं कहना चाहता लेकिन मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं.” उन्होंने कहा कि- ”प्रधानमंत्री जी के पास भारत को प्रसिद्ध बनाने के लिए एक अच्छी दृष्टिकोण है. नड्डा जी, अमित शाह जी के पास समाज में अच्छा काम करने की इच्छाशक्ति है. मैं राष्ट्र को सुदृढ़ बनाने के लिए काम करूंगा.”

बेटे के फैसले से हूं आहत- एके एंटनी

वहीं, बेटे अनिल एंटनी (Anil Antony) के बीजेपी में शामिल होने पर एके एंटनी ने कहा कि- वह अपने बेटे के इस फैसले से बहुत आहत हैं और उन्हें यह मंजूर नहीं है. उन्होंने कहा कि- “मैंने अपने बेटे को हमेशा देश के लिए काम करना सिखाया है न कि एक परिवार के लिए. लेकिन उसने एक अलग रास्ता चुना है. वह एक ऐसी पार्टी में शामिल हो गया है जो देश को सांप्रदायिक आधार पर विभाजित करने और हमारे देश के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने को नष्ट करने की कोशिश कर रही है.

AK Antony Sonia Gandhi

वहीं, कांग्रेस को लेकर एके एंटनी (AK Antony) ने कहा कि- वह अंतिम सांस तक कांग्रेस पार्टी और उसकी विचारधारा के साथ खड़े रहेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा में किसी से उनकी कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है, लेकिन वह उनकी नीतियों और एजेंडे के विरोधी हैं. बता दें कि एके एंटनी दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वहीं, कांग्रेस परिवार के वह काफी करीबी माने जाते हैं. ऐसे में बेटे का बीजेपी में शामिल होना कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है.

 

ये भी पढ़ें- संसद सत्र के आखिरी दिन विपक्षी दलों ने निकाला तिरंगा मार्च, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने पूछा सरकार को किस बात का डर?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *