May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

इन 3 गेंदबाजों से खौफ खाते थे एबी डीविलियर्स, खुद किया खुलासा, एक भारतीय गेंदबाज भी शामिल

0
AB de Villiers

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि उन्हें अपने करियर में किन गेंदबाजों का सामना करने में सबसे ज्यादा दिक्कत हुई. जिओ सिनेमा पर रोबिन उथप्पा के साथ बातचीत में उन 3 गेंदबाजों का नाम लिया, जिनके खिलाफ खेलने में उन्हें सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा. डीविलियर्स (AB de Villiers) ने जिन गेंदबाजों के नाम बताए हैं, उसमे एक भारतीय गेंदबाज भी शामिल है.

शेन वार्न के खिलाफ हुई सबसे ज्यादा दिक्कत

AB de Villiers

एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) के मुताबिक़ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान लेग स्पिनर शेन वार्न (Shane Warne), भारतीय गेदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) को खेलने में सबसे ज्यादा दिक्कत हुई. इस सन्दर्भ में उन्होंने कहा, जब मै पहली बार ऑस्ट्रेलिया गया तो शेन वार्न ने मुझे काफी परेशान किया. मुझे उनकी स्किल और तकनीक से नहीं बल्कि उनकी मौजूदिगी और अनुभव से परेशानी हुई.

उन्होंने आगे कहा, उस समय में अनुभवहीन था. लेकिन मुझे पता था कि मै बल्लेबाजी करने जाऊँगा तो वो मुझे आउट कर देंगे. उस समय में सीडी गेंद पर भी आउट हो जाता है. आपको बता दें कि, डीविलियर्स का वार्न के साथ कुल 6 बार सामना हुआ. जिसमे वार्न ने उन्हें 4 बार आउट किया.

बुमराह और राशिद खान भी बेहतरीन गेंदबाज- एबी डीविलियर्स

AB de Villiers

बुमराह को लेकर डीविलियर्स (AB de Villiers) ने कहा कि, ‘उनको खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है. वो एक ऐसे गेंदबाज है जो कभी भी आपका पीछा नहीं छोड़ते. वो हमेशा आपका सामना करने के लिए तैयार रहते हैं. जिसके कारण मेरे अन्दर उनके लिए और उनके खेलने के तरीके को लेकर काफी सम्मान है. मैंने कई बार उनकी गेंदबाजी का काफी अच्छे से सामना किया है लेकिन उन्होंने कई बार मुझे आउट भी किया है.’

डीविलियर्स ने आगे कहा कि, राशिद खान के साथ भी मेरा मुकाबला काफी कठिन रहा है. मैंने उन्हें तीन छक्के लगाये इसके बाद भी वो अगली गेंद पर आउट करने का सोचते हैं. ऐसे गेंदबाज मुझे काफी कठिन लगते हैं, इसलिए उनके प्रति भी सम्मान बहुत है.

यह भी पढ़ें : बीसीसीआई ने की वेस्टइंडीज दौरे के कार्यक्रम की घोषणा, खेले जाएंगे कुल 10 मुकाबले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *