May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा ‘सनातन’ धर्म देश का राष्ट्रीय धर्म, राम मंदिर को लेकर कही ये बात

0

Yogi Adityanath on Sanatan Dharma : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सनतान धर्म को भारत का राष्ट्रीय धर्म बताया है. सीएम योगी का यह बयान ऐसे समय मेंआया है जब देश में इन दिनों सनतान धर्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है. योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि व्‍यक्‍तिगत स्वार्थ से ऊपर उठकर हम राष्ट्रीय धर्म से जुड़ते हैं. जिससे हमारा देश सुरक्ष‍ित होता है.

राम मंदिर भारत का राष्ट्रीय मंदिर- सीएम योगी

बता दें कि ये सभी बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने राजस्थान में कही. जहां वह जालोर के भीनमाल में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि- ” ‘सनातन’ धर्म देश का राष्ट्रीय धर्म है. अगर हम जातिगत व्यवस्था और व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठकर राष्ट्रीय धर्म से जुड़ते हैं तो देश सुरक्षति होता है.”

योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि- “अगर किसी कालखंड में हमारे धर्म स्थलों को अपवित्र किया गया है तो उसके पुनर्निर्माण का अभियान चले. इस अभियान का क्रम आज आप देख रहे होंगे. 500 वर्षों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है. आप सभी लोगों ने भगवान राम मंदिर के निर्माण में सहयोग दिया.”

सीएम ने आगे कहा कि- “आज आप सभी के भावनाओं के अनुरूप भारत का राष्ट्रीय मंदिर राम मंदिर के रूप स्थापित हो रहा है.” योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा क‍ि- “मुझे बहुत प्रसन्‍नता है कि रामलला अगले एक वर्ष में अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे.”

सीएम ने भगवान नीलकंठ का किया दर्शन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने जालोर में स्थित अति प्राचिन मंदिर नीलकंठ महादेव का दर्शन कर पूजा अर्चना की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि- 1400 साल पुराना भगवान नीलकंठ का मंदिर देखने में अदभुत है. राजस्थान और देश के श्रद्धालुओं को इस भव्य मंदिर में दर्शन करने का सौभाग्य मिलेगा. इसके साथ ही सीएम ने नीलकंठ महादेव मंदिर प्राण महोत्सव में आमंत्रित करने के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का आभार भी जताया.

 

ये भी पढ़ें- अलग-अलग हादसों में भारतीय सेना के 3 विमान दुर्घटना के शिकार, हादसे में 1 की मौत 2 घायल, बढ़ सकती है संख्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *