April 24, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

अलग-अलग हादसों में भारतीय सेना के 3 विमान दुर्घटना के शिकार, हादसे में 1 की मौत 2 घायल, बढ़ सकती है संख्या

0
3 Indian Army aircraft crash in Rajasthan and MP

Aircraft Crash in MP & Rajasthan: आज का दिन विमान हादसों (Aircraft Crash) का दिन रहा. मध्यप्रदेश और राजस्थान की अलग-अलग घटनाओं में 3 विमान क्रैश हो गए है. एमपी में जहां मुरैना जिले के पास सुखोई-30 और मिराज 2000 विमान दुर्घटना (Aircraft Crash) का शिकार हो गए हैं. वहीं, राजस्थान के भरतपुर में भारतीय सेना का एक फाइटर प्लेन क्रैश हो गया है.

अभ्यास करने के दौरान हादसा

मध्य प्रदेश में हुई बड़ी हवाई दुर्घटना में लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज-2000 क्रैश (Aircraft Crash) हो  गया. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक दोनों लड़ाकू विमान अभ्यास कर रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया.

जानकारी के मुताबिक विमान हादसा  मुरैना जिले के पहाड़गढ़ से करीब पांच किमी दूरी निरार रोड पर मड़वाली माता के पास हुआ है. पहाड़गढ़ क्षेत्र के लोगों को जंगल में तेज आवाज सुनाई दी. जब वे मौके पर पहुंचे तो वहां पर विमान का मलबा पड़ा हुआ था और उसमें आग लगी हुई थी.

हादसे में एक की मौत दो घायल

विमान हादसे (Aircraft Crash) के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में एक की मौत हो गई है, जबकि दो लोगों के घायल होने की खबर है. खबरों के अनुसार हादसे में जान गवांने वाली की संख्या बढ़ भी सकती है. रक्षा सूत्रों के मुताबिक दोनों विमानों ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी.

राजस्थान में वायुसेना का चार्टेड एयरक्राप्ट क्रैश

वहीं, राजस्थान में हुए विमान हादसे (Aircraft Crash) की बात करे तो जानाकारी के मुताबिक भरतपुर में भारतीय वायुसेना का एक चार्टेड एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है. यह हादसा भरतपुर के पिंगोरा रेलवे स्टेशन के पास हुआ है. दुर्घटना का शिकार हुए इस चार्टेड एयरक्राफ्ट ने यूपी के आगरा से उड़ान भरा था.

घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर वायु सेना के अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए है. स्थानीय लोगों ने बताया की सुबह 10.30 के करीब अचानक आसमान से लहराता हुआ एक विमान आबादी के बाहर गांव के खेतों में गिर (Aircraft Crash) गया. बता दें कि हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है.

 

ये भी पढ़ें- विवादों के बीच शशि थरूर ने बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को लेकर दिया बयान, कहा- गुजरात दंगों पर बात करने का नहीं कोई फायदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *