May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

विराट कोहली ने अपने 500वें इंटरनेशनल मुकाबले में लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, इस ख़ास मामले में निकले सबसे आगे

0
Virat Kohli

WI vs IND : वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ़ स्पेन में जारी दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 500वां मुकाबला खेलने उतरे. इस दौरान खेल के पहले दिन उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और रिकार्ड्स की झड़ी लगा दी. विराट (Virat Kohli) ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से इस मैच को यादगार बना दिया. वो अभी भी 87 रन बनाकर नाबाद है और इस दौरान उन्होंने कई रिकार्ड्स अपने नाम किये.

ऐसा करने वाले भारत के केवल चौथे खिलाड़ी

WI vs IND

वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैच में सबसे पहला रिकॉर्ड तो उन्होंने 500 इंटरनेशनल मुकाबला खेलने का बनाया. ऐसे करने वाले वो भारत के केवल चौथे खिलाड़ी है. उन्होंने पहल यह कारनामा सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ही कर चुके हैं. सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मुकाबला खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है.

उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 664 मुकाबले खेले हैं. वही एमएस धोनी ने 538 और राहुल द्रविड़ ने 509 मुकाबले खेले हैं. वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें तो विराट कोहली (Virat Kohli) 10वें ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 500 या उससे अधिक इंटरनेशनल मुकाबलों में शिरकत की है.

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बने पांचवें बल्लेबाज

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने 500वें इंटरनेशनल मुकाबले में जबरदस्त अर्धशतक जमाया और वो ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इस दौरान उन्होंने एक और बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम किया. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अब विराट पांचवें स्थान पर पहुँच गए हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस (Jacques Kallis) को पीछे छोड़ा.

कैलिस ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल कुल मिलाकर 25534 रन बनाए थे और अब कोहली उनसे आगे निकल गए हैं. उनके 25548 रन हो गए हैं. इस मामले में भी सबसे टॉप पर सचिन तेंदुलकर का नाम आता है. इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली पांचवें सबसे ज्यादा रन (7097) बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

यह भी पढ़ें 👉 WI vs IND : दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन भारतीय टीम के नाम, विराट कोहली शतक के करीब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *