September 26, 2023

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

WI vs IND : दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन भारतीय टीम के नाम, विराट कोहली शतक के करीब

0
WI vs IND

WI vs IND 2nd Test : भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ़ स्पेन में शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के नाम रहा. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 288 रन बना लिए हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) 87 रन और रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 36 रन बनाकर नाबाद हैं.

ऐसे में खेल (WI vs IND) के दूसरे दिन भारतीय टीम एक बड़ा स्कोर खड़ा कर मेजबान टीम के ऊपर दवाब बनाने की कोशिश करेगी. सीरीज में भारतीय टीम फ़िलहाल 1-0 से आगे चल रही है और उनकी नजर क्लीन स्वीप करने के ऊपर रहेगी.

रोहित और जयसवाल ने दिलाई शानदार शुरुआत

WI vs IND

वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने काफैसला किया लेकिन भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaisawal) की जोड़ी ने मिलकर उनके इस फैसले को पूरी तरह से गलत साबित कर दिया. शानदार फॉर्म में चल रहे दोनों बल्लेबाजों ने अपना-अपना अर्धशतक पूरा किया और पहले विकेट के लिए 139 रनों की शतकीय साझेदारी निभायी.

जयसवाल ने 57 रनों की शानदार पारी खेली. शुभमन गिल (Shubman Gill) इस मैच में भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए और केवल 10 रन बनाकर चलते बने. वही उपकप्तान अजिंक्य रहाणे की पारी भी 8 रनों तक ही चली. हालांकि इस बीच रोहित एक छोर पर डटे रहे और लगातार रन बनाते रहे. वो अपना शतक तो पूरा नहीं कर पाए लेकिन इस दौरान उन्होंने 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

ख़ास मुकाबले में विराट कोहली की बेहतरीन बल्लेबाजी

WI vs IND

इसके बाद विराट कोहली और रविन्द्र जडेजा ने मिलकर मोर्चा संभाला और दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को ख़ुशी मानाने का कोई और मौका नहीं दिया. दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 106 रनों की अविजित साझेदारी निभायी और टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया.

विराट कोहली ने अपने इस ख़ास मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी की और 87 रन बनकार नाबाद लौटे. आपकों बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट का यह 500वां मुकाबला है. ऐसे में खेल के दूसरे दिन फैन्स को उनके बल्ले से शतकीय पारी की उम्मीद रहेगी. वही जडेजा 36 रन बनाकर नाबाद है.

यह भी पढ़ें : ICC ने शाहरुख खान की आवाज में लॉन्च किया वर्ल्ड कप का कैंपेन वीडियो, वर्ल्ड कप के एतिहासिक पलों की दिखाई झलक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *