WI vs IND : मेजबान वेस्टइंडीज ने 4 रनों से हासिल की रोमांचक जीत, सीरीज में बनायी 1-0 की बढ़त

WI vs IND 1st T20 : भारत और वेस्टइंडीज के बीच गुरूवार को खेले गए पहले टी20 मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज ने 4 रनों से रोमांचक जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने 5 मैचों (WI vs IND) की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 149 रन ही बना सकी. जवाब में भारतीय टीम 9 विकेट पर 145 रन ही बना सकी और मुकाबले को 4 रनों से गवां बैठी.
पूरण और पॉवेल ने खेली धमाकेदार पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं हो पायी. सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स शुरुआत से ही स्ट्रगल करते नजर आये और 7 गेंदों पर केवल 1 रन बनाकर आउट हुए. जॉनसन चार्ल्स भी केवल 3 रन ही बना पाए. हालांकि इस बीच ब्रेंडन किंग ने 19 गेंदों पर 28 रनों की एक शानदार पारी खेली.
उसके बाद अनुभवी बलेबाज निकोलस पूरण और कप्तान रोवमन पॉवेल ने मिलकर पारी को संभाला. दोनों बलेबाजों ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया. पूरण ने 34 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 41 रनों की पारी खेली. वही पॉवेल ने 32 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 48 रन बनाए. भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह और युज्वेंद्र चहल ने 2-2 विकेट चटकाए.
वेस्टइंडीज ने हासिल की शानदार जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं हो पायी. शानदार फॉर्म में चल रहे दोनों सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और ईशान किशन इस मैच में कुछ ख़ास नहीं कर पाए. ईशान 6 रन और गिल केवल 3 रन ही बना पाए. उसके बाद सूर्यकुमार यादव और अपना डेब्यू मैच खेल रहे तिलक वर्मा ने मिलकर पारी को संभाला. दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 39 रन जोड़े.
सूर्यकुमार ने 21 और तिलक ने 39 रनों की पारी खेली. हालांकि आखिरी के ओवरों में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने काफी कसी हुई गेंदबाजी की. जिसके कारण टीम इंडिया लक्ष्य से 4 रन पीछे रह गयी. वेस्टइंडीज की तरफ से जैसन होल्डर, ओबेड मकॉए और रोमारियो शेफर्ड ने 2-2 विकेट हासिल किये.
यह भी पढ़ें : भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, संन्यास का एलान करते हुए दी बड़ी प्रतिक्रिया