भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, संन्यास का एलान करते हुए दी बड़ी प्रतिक्रिया

Manoj Tiwari Retirement : पिछले कई सालों से भारतीय टीम (Indian Cricket Team) से बाहर चल रहे दिग्गज बल्लेबाज मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने गुरूवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया हैं. मनोज आखिर बार साल 2015 में भारतीय टीम के लिए कोई इंटरनेशनल मुकाबला खेलते हुए नजर आये थे. उन्होंने अपने संन्यास की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की. ट्विटर पर तो उन्होंने इसके लिए बस थैंक यू लिखा. वही इन्स्टाग्राम पर उन्होंने अपने संन्यास का एलान करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी.
मनोज तिवारी ने लिया संन्यास
View this post on Instagram
इन्स्टाग्राम पर अपने संन्यास की खबर साझा करते हुए मनोज ने लिखा, इस गेम ने मुझे सबकुछ दिया. मुझे इस गेम की वजह से वह सब मिला, जिसके बारे में मैंने सपने में भी नहीं सोचा था. जब मेरे जीवन में काफी सारी चुनौतियां थीं तब से लेकर अभी तक इस गेम की वजह से काफी कुछ हासिल किया. मैं इस गेम और भगवान का हमेशा आभारी रहुंगा जो मेरे साथ हमेशा रहे.
बंगाल के इस दायें हाथ के बल्लेबाज की बात करें तो उन्होंने साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के लिए अपना वनडे डेब्यू किया था. वही साल 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें टी20 डेब्यू करने का मौका मिला था. वही मनोज टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए कभी शिरकत नहीं कर पाए.
मनोज तिवारी का इंटरनेशनल करियर
मनोज ने अपने इंटरनेशनल करियर में भारत के लिए कुल 12 वनडे मुकाबले खेले, जिसमे उन्होंने कुल 287 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक निकला. इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया के लिए 3 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में भी हिस्सा लिया. जिसमे वो केवल 15 रन ही बना पाए. वही साल 2015 में टीम से बाहर होने के बाद वो कभी भी वापसी नहीं कर पाए. जिसके बाद अब उन्होंने अपने संन्यास का एलान कर दिया.
मनोज के आईपीएल (IPL) करियर की बात करें तो इस मेगा लीग में उन्होंने 98 मैच खेले और 1695 रन बनाए. आईपीएल में उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साल 2018 में खेला था. मनोज अपनी बल्लेबाजी के अलावा फील्डिंग के लिए भी काफी मशहूर थे. उनकी गिनती तेम के सबसे फील्डरों में होती थी. घरेलु क्रुच्केट में बंगाल के लिए उनका रिकॉर्ड काफी शानदार रहा हैं.
यह भी पढ़ें : एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, 2 प्रमुख खिलाड़ियों की चोट ने बढाई चिंता