May 6, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

जानिए कौन है कांग्रेस नेता Vijay Singh Bainsla? जिन्होंने राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को रोकने की दी है धमकी

0
Vijay Singh Bainsla threatened to stop Bharat Jodo Yatra

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस नेता विजय सिंह बैंसला (Vijay Singh Bainsla) ने राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा का विरोध करने की बात कही है. दरअसल राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) इस समय मध्य प्रदेश में प्रवेश कर चुकी है. मध्य प्रदेश से होते हुए  3 दिसंबर को राजस्थान के झालवाड़ा में यात्रा पहुंचेगी. जिसको लेकर राज्य के सीएम अशोक गहलोत ने तैयारियां तेज कर दी है.

लेकिन कांग्रेस गुर्जर नेता बैंसला के विरोध को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि तमाम राज्यों से होते हुए यात्रा को अपने ही शासित राज्य में कांग्रेस को विरोध का सामना करना पड़ सकता है. कांग्रेस के गुर्जर नेता विजय सिंह बैंसला (Vijay Singh Bainsla) ने राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा का विरोध करने की धमकी दी है. आइए जानते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है?

भारत जोड़ो यात्रा को रोकने की धमकी

दरअसल राजस्थान कांग्रेस में अशोक गहलौत और सचिन पायलट की जंग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. अब इस मामले में गुर्जर नेता विजय सिंह बैंसला (Vijay Singh Bainsla) भी कूद पड़े हैं. विजय सिंह बैंसला ने एक बार फिर से सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है.

इसके साथ ही उन्होंने ऐसा नहीं होने पर प्रदेश में राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का विरोध करने की धमकी तक दी है. उन्होंने कहा कि गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के नेता बुधवार से यात्रा रोकने की तैयारी के लिए जमीन पर उतरेंगे. बैंसला का कहना है कि राहुल गांधी को राजस्थान का दौरा या तो एक गुर्जर मुख्यमंत्री के साथ करना चाहिए.

सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की मांग

सचिन पायलट
विजय सिंह बैंसला (Vijay Singh Bainsla) ने 21 नवंबर सोमवार को कहा था कि- “मौजूदा कांग्रेस सरकार के चार साल पूरे हो गए हैं और एक साल बचा है. अब सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए. अगर ऐसा होता है, तो आपका (राहुल गांधी) स्वागत है, नहीं तो हम यात्रा का विरोध करेंगे.”

बता दें कि राज्य में गुर्जर समुदाय की आबादी का पांच से छह प्रतिशत है. मुख्य रूप से पूर्वी राजस्थान में 40 से अधिक सीटों पर इनका प्रभाव रहता है. इस क्षेत्र में वे जिले शामिल हैं, जहां से भारत जोड़ो यात्रा के गुजरने का कार्यक्रम है.

हमने गुर्जर मुख्यमंत्री को दिया था वोट- विजय बैंसला

विजय सिंह बैंसला
विजय सिंह बैंसला (Vijay Singh Bainsla) ने आगे कहा कि- गुर्जर समुदाय ने 2018 में इस उम्मीद के साथ कांग्रेस को वोट दिया था कि एक गुर्जर को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. हमने विधायक को वोट नहीं दिया, हमने एक गुर्जर मुख्यमंत्री को वोट दिया.” बैंसला ने कांग्रेस सरकार पर गुर्जर समुदाय से किए गए वादों को पूरा नहीं करने का भी आरोप लगाया.

विजय सिंह बैंसला (Vijay Singh Bainsla) ने आगे कहा कि- हमने 2019 और 2020 में कई मुद्दों पर सरकार के साथ समझौते किए थे, लेकिन समझौते पर अमल नहीं हो रहा है. ऐसा नहीं है कि हम भारत जोड़ो यात्रा को रोकने की धमकी दे रहे हैं, बल्कि यह राजस्थान सरकार ही है, जो हमारी मांगें पूरी नहीं कर सकी है. जिसके लिए हमें यह कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- Shraddha Murder Case: श्रद्धा को पहले से थी अपने हत्या की आशंका, नालासोपारा के तुलिंज स्टेशन में दर्ज कराई थी लिखित शिकायत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *