May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Uttar-Pradesh News: 2.5 करोड़ की घड़ी, 60-70 करोड़ रुपए की लग्जरी गाड़ियां, तंबाकू कारोबारी के घर छापे में मिली करोड़ों की दौलत

0
Kanpur News

Kanpur News

Uttar-Pradesh News: उत्तर-प्रदेश के कानपुर में टैक्स चोरी के मामले में बंशीधर तंबाकू कंपनी के ठिकानों पर आज तीसरे दिन भी छापामारी जारी है। आयकर विभाग (Income Tax Department) ने बंशीधर तंबाकू कंपनी के मालिक के के मिश्रा के दिल्ली वाले घर से कई गैरकानूनी दस्तावेजों को बरामद किया। के के मिश्रा को आयकर विभाग ने पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था लेकिन बंशीधर के मालिक ने यह कर अधिकारियो के सामने पेश होने से मना कर दिया की उनकी तबीयत ठीक नहीं है। इस मामले में लोगों का कहना है कि मिश्रा अधिकारियों के सवाल-जवाब से बचने के लिए बीमारी का बहाना बना रहे हैं। अभी तक की कार्रवाई में आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा मिश्रा के पास से 4.30 करोड रुपए कैश और ढाई से 3 करोड रुपए के आभूषण प्राप्त किए हैं।

Also Read: Gautam Gambhir ने राजनीति छोड़ने का किया फैसला, इस वजह से राजनीति से किया किनारा

टर्नओवर इतना दिखाया इतना

दरअसल के के मिश्रा ने कंपनी के कागजातों में टर्नओवर 20 से 25 करोड़ का दिखाया है लेकिन असल में 100 से 150 करोड़ तक का टर्नओवर है। ऐसे में माना जा रहा है कि मामला टैक्स चोरी के साथ-साथ जीएसटी चोरी का भी है। दूसरे दिन की छापेमारी में आयकर विभाग के अधिकारियों को बंशीधर तंबाकू ग्रुप के मालिक के के मिश्रा के ठिकानों से करोड़ों रुपए की लग्जरी घड़ियां मिली हैं, जिसमें करीब 2.5 करोड़ रुपए की एक डायमंड स्टेडिड घड़ी भी शामिल है। कुल पांच घड़ियां इनकम टैक्स को मिली है जिनकी कीमत करोड़ों में है।

वहीं जब इनकम टैक्स के अधिकारी ने कंपनी के मालिक से पूछताछ में यह सवाल किया कि अगर कंपनी का टर्नओवर 20-25 करोड़ ही है तो फिर 60-70 करोड़ रुपए के ऊपर की गाड़ियां उसके घर में क्या कर रही हैं? साथ ही महंगी गाड़ियों की खरीद के पीछे क्या कोई पैसा कमाया गया इसकी भी जांच चल रही है। इसके आलावा कारोबारी के गुजरात वाले घर पर, गुजरात के उंझा में जो फैक्ट्री है वहां पर, गुंटूर में जिस कंपनी से बंशीधर कंपनी माल खरीदती है उस जगह पर भी लगातार आयकर विभाग की टीमों द्वारा छापे मारी की जा रही है।

बिना दस्तावेज करते थे धंधा

बंशीधर तंबाकू कंपनी कई नामी पान मसाला घरानों को उत्पाद की सप्लाई करती है। आयकर विभाग की टीम ने बंशीधर तंबाकू कंपनी के दफ्तर को कब्जे में ले लिया है। दफ्तर में दस्तावेजों की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई। कर्मचारियों के फोन तक जब्त कर लिए गए। बाहरी लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। गौरतलब है कि बंशीधर टोबैको लिमिटेड कंपनी ने बिना किसी दस्तावेज के बड़े पान मसाला ग्रुप को माल बेचा। यानी बिना किसी कागजी प्रक्रिया को पूरा किए बिना पान मसाला ग्रुप ने इस कंपनी से माल लिया। इस आधार पर आयकर विभाग उन बड़े पान मसाला ग्रुप पर एक्शन की तैयारी में है जो इस कंपनी से माल खरीद रहे थे।

 

Also Read: Google: भारतीय ऐप्स पर गूगल का बरसा कहर, Shaadi.com, Naukri.com जैसे ऐप्स को किया रिमूव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *