April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Tawang clash को लेकर संसद के दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा जारी, बीजेपी ने कहा, ‘नाटक करना कांग्रेस की आदत’

0
Uproar in Parliament over Tawang clash

Uproar in Parliament over Tawang Clash: अरुणाचल प्रदेश के तवांग बॉर्डर पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प (Tawang clash) को लेकर संसद के दोनों सदनों में हंगामा मचा हुआ है. विपक्ष इस पर सदन में चर्चा की मांग पर अड़ा है.

राज्यसभा में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjan Kharge) ने इस विषय पर सदन में चर्चा कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि- चीन हमारी जमीन पर कब्जा कर रही है. लेकिन सरकार चर्चा करने से भाग रही है. इस मुद्दे पर विपक्ष ने आज भी बवाल काटते हुए राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया.

मल्लिकार्जुन खरगे ने कही ये बात

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि- “चीन हमारी जमीन पर कब्जा कर रहा है. इस मुद्दे पर हम चर्चा नहीं करेंगे तो और किस बात को लेकर क्या चर्चा करेंगे? हम सदन में इस मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हैं. भारत-चीन सीमा विवाद (Tawang Clash) पर चर्चा करने के उनके नोटिस को अस्वीकार किए जाने के चलते संयुक्त विपक्ष ने राज्यसभा में वॉक आउट किया.”

प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस पर बोला हमला

राज्यसभा से वॉक आउट करने पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि- “आज कांग्रेस पार्टी तवांग झड़प (Tawang Clash) तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. ये लोग आजादी की लड़ाई में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हैं. लेकिन वह कांग्रेस और इस कांग्रेस एक नहीं है. दोनों में अंतर है. मौजूदा समय की कांग्रेस नकली कांग्रेस है.”

क्या है पूरा मामला?

Clash in Tawang
बता दें कि 9 दिसंबर को अरुणाचल की तवांग सीमा पर भारत और चीनी सैनिक के बीच झड़प हुई थी. जिसकी खबर सेना ने 12 दिसंबर को दी. इस भिड़ंत (Tawang Clash) में भारतीय सेना के लगभग 20 जवान घायल हुए हैं. वहीं, चीनी सेना का भी भारी नुकसान हुआ है.

विपक्ष इस मामले पर सवाल उठाते हुए दोनों सदनों में सरकार से चर्चा करने की मांग कर रही है. विपक्ष का कहना है कि सरकार इस मामले पर लीपापोती कर रही है. वहीं, सरकार का कहना है कि भारत के एक इंच पर भी किसी ने कब्जा नहीं किया है.

ये भी पढ़ें- बिहार में जहरीली शराब से 74 मौत होने के बाद नींद से जागा प्रशासन, SIT ने 271 कारोबारियों को किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *