April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

शाकिब को दूसरे टेस्ट में मिल सकती है एक नयी जिम्मेदारी, हेड कोच ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

0
Shakib Al Hasan

IND vs BAN: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को लेकर एक बड़ा फैसला ले सकती है. शाकिब (Shakib Al Hasan) को वनडे सीरीज के दौरान कंधे की चोट की समस्या हुई थी.

जिसके कारण वो चट्टोग्राम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ज्यादा ओवर की गेंदबाजी नहीं कर पाए थे. ऐसे में मीरपुर टेस्ट में बांग्लादेश टीम मेनेजमेंट उन्हें बतौर बल्लेबाज टीम में शामिल कर सकती है.

इंजरी के बावजूद खेला पहला टेस्ट

Shakib Al Hasan

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की बात करें तो कंधे की चोट के बावजूद उन्होंने चटोग्राम में पहला टेस्ट मुकाबला खेला था. उन्हें वनडे सीरीज के दौरान ही ये इंजरी हुई थी. क्रिकबज्ज की रिपोर्ट के मुताबिक शाकिब अल हसन पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलने के पक्ष में थे. लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन के आग्रह करने पर आखिरी मिनट पर वो खेलने के लिए तैयार हो गए थे. हालाँकि, इंजरी के कारण वो मैच में ज्यादा गेंदबाजी कर पाए थे.

बतौर बल्लेबाज खेलेंगे दूसरा टेस्ट

Shakib Al Hasan

22 दिसम्बर से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम के हेड कोच रसेल डोमिंगो ने कहा है कि शाकिब (Shakib Al Hasan) को सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर खिलाया जा सकता है. पहले टेस्ट में मिली हार के बाद डोमिंगो ने कहा,

शाकिब सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर खेल सकते हैं. निश्चित तौर पर उन्होंने ज्यादा ओवर गेंदबाजी नहीं की. वो अपने कंधे की चोट से जूझ रहे हैं और इसी वजह से हमारे पास चार गेंदबाज रह गए जो हमारे लिए एक बड़ा झटका है. शाकिब गेंदबाजी कर सकते हैं या नहीं, इसका तो पता नहीं. लेकिन वो बल्लेबाज के तौर पर खेलने के लिए पूरी तरह उपलब्ध हैं. उनका गेंदबाजी ना कर पाना बड़ी समस्या है क्योंकि हमें ऑलराउंडर की जरूरत है.

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं?, इंजरी को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *