May 5, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Tripura Violence : हिंसा की जांच करने पहुंची संसदीय टीम पर उपद्रवियों ने बोला हमला, 4 से ज्यादा गाड़ियों में तोड़-फोड़

0
Tripura Violence

Tripura Violence : त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के बाद कई जगहों पर हिंसा (Tripura Violence) की खबरें सामने आई थी. जिसका जायजा लेने के लिए कांग्रेस (Congress), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPIM) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के नेताओं की संसदीय जांच टीम शुक्रवार को अगरतला पहुंची थी.

इस बीच शुक्रवार को जांच के लिए अगरतला पहुंची टीम पर भी हमले (Tripura Violence) की खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार उपद्रवियों ने नेताओं की कार में भी तोड़फोड़ की है.

वाहनों में तोड़फोड़ और पथराव

अगरतला में हुई हिंसा (Tripura Violence) को लेकर सीपीआई (एम) त्रिपुरा के राज्य सचिव और पूर्व मंत्री जितेंद्र चौधरी ने कहा कि- “शुक्रवार शाम बीसलगढ़ के नेहलचंद्र नगर बाजार में संसदीय दल पर हुए “भयानक हमले” के कारण शनिवार को होने वाले कार्यक्रमों को मजबूरन स्थगित करना पड़ा है.”

कांग्रेस और माकपा के सूत्रों ने कहा कि- “जब संसदीय दल के सदस्य सिपाहीजला जिले के हिंसा प्रभावित विशालगढ़ गए, तो सत्ताधारी बीजेपी समर्थित कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया. उन्होंने हम पर हमला किया और पथराव किया. हमारे 3-4 वाहनों में तोड़फोड़ (Tripura Violence) की गई है.” रिपोर्ट्स के मुताबिक संसदीय जांच की टीम 12 मार्च तक यहां रुक सकती है, जिसके बाद यह रिपोर्ट पेश करेगी. वहीं, 13 मार्च से शुरू हो रहे संसद के सत्र में इस मामले को भी उठाएगी.

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने की घटना की निंदा

कांग्रेस नेता जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) ने घटना की निंदा की. रमेश ने ट्वीट करते हुए कहा कि- “कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल पर आज त्रिपुरा के विशालगढ़ और मोहनपुर में बीजेपी के गुंडों ने हमला किया. प्रतिनिधिमंडल के साथ गई पुलिस ने कुछ नहीं किया. शनिवार को बीजेपी वहां एक विजय रैली कर रही है. ये पार्टी प्रायोजित हिंसा (Tripura Violence) की जीत है.”

चुनाव के बाद 1200 घटनाएं हुई

आपको बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक 2 मार्च को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद से राज्य में अब तक हिंसा की करीब 1,200 घटनाएं (Tripura Violence) हुई हैं. कांग्रेस और माकपा नेताओं ने कहा कि संसदीय दल में चार लोकसभा सांसद और तीन राज्यसभा सांसद शामिल हैं. इन्हें तीन समूहों में विभाजित किया गया है.

जांच संसदीय दल की टीमें तीन जिलों पश्चिम त्रिपुरा, सिपाहीजाला और गोमती में हिंसा प्रभावित (Tripura Violence) गांवों और शहरी क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. पार्टियों के स्थानीय विधायक पीआर नटराजन, रंजीता रंजन, एए रहीम, अब्दुल खालिक, बिकाश रंजन भट्टाचार्य, विनय विश्वम और एलाराम करीम सहित संसदीय टीमों के साथ थे.

 

ये भी पढ़ें- मुख्यंमत्री योगी आदित्यनाथ ने OBC आयोग की सिफारिशों को दी मंजूरी, जानें कब हो सकता है नगर निकाय का चुनाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *