May 1, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

नोएडा के लोगों के लिए खुलेगा यह उन अंडरपास, इन सेक्टरों को मिलेगी जाम से निजात

0
Underpass

Underpass

Noida: नोएडा-ग्रेनो वालों के लिए खुशखबरी है अब नहीं करना पड़ेगा ट्रैफिक में घण्टों इंतजार। दो महीने से बनकर तैयार अंडरपास को हरी झण्डी मिल गई है। नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-96/126 के बीच बना अंडरपास गुरुवार से वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। बुधवार को पहले ही अंडरपास का ट्रायल हो चुका है। बाद में इसका औपचारिक रूप से उद्घाटन होगा।

अंडरपास के शुरू होने से नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ बसें एक दर्जन से अधिक सेक्टरों के लोगों का करीब पांच किलोमीटर का चक्कर बचेगा और जाम की समस्या दूर होगी।

दोनों तरफ के निवासियों को होगा फायदा

Also Read: BHU ने निकाली 258 नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती, सरकारी नौकरी के लिए करें इस लिंक से अप्लाई

इस अंडरपास को करीब 99 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इसके शुरू होने से सेक्टर 44, 45, 46, 48, 96, 97, 98, 99 के निवासियों को दिल्ली की तरफ जाने और सेक्टर 124, 125, 126, 127, 128, रायपुर, छलेरा, बख्ताबरपुर नंगला समेत कई सेक्टर-गांवों में आने जाने वालों को फायदा मिलेगा।

फिलहाल दोनों तरफ के सेक्टर-गांव में रहने वाले लोग करीब ढाई किलोमीटर आगे बने अंडरपास से आते जाते हैं। गौरतलब है कि वर्ष 2023 में दो अंडरपास की शुरूआत हुई जिसमें सेक्टर-152 और सेक्टर-142 का अंडरपास है।

अंडरपास को इस तकनीक से बनाया है

अंडरपास को बॉक्स पुशिंग तकनीक से बनाया गया है। इस तकनीक के तहत एक्सप्रेसवे के ऊपर ट्रैफिक चलता रहता है और नीचे अंडरपास के कंक्रीट के बने बॉक्स मशीन से मिट्टी की कटाई कर रख दिए जाते हैं।

जनवरी-2023 तक काम भी इसी तकनीक पर हुआ। लेकिन लगातार गड्ढे होने और जाम लगने पर ग्रेनो से नोएडा की तरफ आते समय इसका काम सड़क खोदकर किया गया।

 

Also Read: ‘दुकानों के बाहर लगाएं कन्‍नड़ भाषा के साइनबोर्ड’, कई जगहों पर की तोड़फोड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *