May 1, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Noida Metro: बोटेनिकल गार्डन से जुड़ेगी एक्वा लाइन ,नोएडा से IGI एयरपोर्ट जाना होगा आसान

0
Noida Metro

Noida Metro

Noida Metro: नोएडा सेक्टर-142 से सेक्टर-38ए बॉटेनिकल गार्डन तक बनने वाली मेट्रो लाइन की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट) को मंजूरी मिल गई है। बुधवार को हुई नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) की बोर्ड बैठक में इसे मंजूरी दी गई। इस लाइन पर कुल आठ एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन बनेंगे।

सेक्टर-29 गंगा शॉपिंग कॉम्पलेक्स स्थित दफ्तर में बुधवार को एनएमआरसी की 38वीं बोर्ड बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता श्री जयदीप (कार्यवाहक महानिदेशक, आईयूटी और ओएसडी (यूटी) और पदेन संयुक्त सचिव, आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय, भारत सरकार) ने की। एनएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि “इस रूट की लंबाई 11.56 किलोमीटर है।”

कुल 2254 करोड़ 35 लाख रुपए लगने का अनुमान

Also Read: नोएडा के लोगों के लिए खुलेगा यह उन अंडरपास, इन सेक्टरों को मिलेगी जाम से निजात

इस लाइन पर मेट्रो चलाने में 2254 करोड़ 35 लाख रुपए लागत लगने का अनुमान है। इस पर आने वाली कुल लागत में से 20 प्रतिशत राशि केंद्र व बाकी 80 प्रतिशत राशि यूपी सरकार देगी। यूपी सरकार की एवज में पूरा खर्चा नोएडा प्राधिकरण उठाएगा। एक स्टेशन को बनाने में करीब 20 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा।”

बेहतर कनेक्टिविटी और मल्टीमॉडल को मिलेगा बढ़ावा

खबरों की माने तो यह परियोजना नोएडा-ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की तरफ आने-जाने वाले सभी सवारियों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी और साथ ही यह मेट्रो लाइन बेहतरीन मल्टीमॉडल एकीकरण भी देगी।

2025 में होगा काम चालू

एनएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि अभी एनएमआरसी की बोर्ड बैठक में इस लाइन की डीपीआर को मंजूरी दी गई है। आने वाले दिनों में इस डीपीआर को नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में मंजूरी के लिए रखा जाएगा। इसके बाद शासन को भेजा जाएगा। अगले चरण में डीपीआर को मंजूरी के लिए केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा। अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि अगले आठ-दस महीने में यह कार्य पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। इसके बाद वर्ष 2025 में इस रूट पर काम शुरू होने की संभावनाएं हैं।

फुट ओवर ब्रिज से होगा दुगना फायदा

बॉटनिकल गार्डन और सेक्टर-44 के मेट्रो स्टेशन को छोड़ दें तो बाकी सभी छह स्टेशन एक्सप्रेसवे के पास सेक्टर रोड पर बनाए जाएंगे। एक्सप्रेसवे और सर्विस रोड को जोड़ते हुए एक्सप्रेसवे के दूसरे हिस्से को जोड़ने के लिए फुट ओवर ब्रिज भी बनाए जाएंगे।

एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड के पास जो छह स्टेशन बनाए जाएंगे उनके सामने या आसपास में अंडरपास हैं। ताकि एक्सप्रेसवे के दूसरे हिस्से में रहने वाले लोग भी आसानी से वाहनों के माध्यम से स्टेशन तक आ सकें।

1. मजेंटा लाइन से आईजीआई एयरपोर्ट

बॉटेनिकल गार्डन में पहले से ही मेट्रो स्टेशन से नोएडा-दिल्ली के बीच मजेंटा लाइन मेट्रो चल रही है वहीं यह नई लाइन बॉटेनिकल गार्डन स्टेशन से जुड़ेगी। इसके लिए बॉटेनिकल गार्डन पर दूसरा मेट्रो स्टेशन बनेगा। इस नई लाइन के जरिए मजेंटा लाइन के माध्यम से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (टर्मिनल-1) तक पहुंच सकेंगे।

2. ब्लू लाइन के जरिए रेलवे स्टेशनों तक पहुंचेंगे

नोएडा सेक्टर-38ए में बने मेट्रो स्टेशन से होकर नोएडा-दिल्ली के बीच ब्लू लाइन भी चल रही है। अब यह नई मेट्रो लाइन भी जुड़ जाएगी। ब्लू लाइन के जरिए लोग रेलवे स्टेशनों तक भी आसानी से आ-जा सकेंगे। नई दिल्ली, आनंद विहार स्टेशन तक ब्लू लाइन के जरिए आसानी से पहुंचा जा सकेगा।

3. बॉटेनिकल गार्डन से बस स्टैंड तक

बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास ही बस स्टैंड है। यहां से नोएडा-ग्रेनो के बीच चलने वाली बसों के अलावा मथुरा, आगरा, लखनऊ समेत अन्य स्थानों के लिए जाने वाली बसें मिलती हैं। ऐसे में बनने वाली नई मेट्रो लाइन से बॉटनकिल गार्डन स्टेशन पर उतरकर बस के जरिए भी गंतव्य तक जा सकते हैं।

पहले चरण में 80 हजार लोगों को फायदा

डीपीआर के तहत इस रूट पर मेट्रो चलने के पहले चरण में करीब 80 हजार राइडरशिप रहने की उम्मीद है। मेट्रो चलने से सेक्टर-44, 45, 97, 99, 100, 104, 105, 108 और 93 में रहने वाले लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होगा।

 

Also Read: BHU ने निकाली 258 नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती, सरकारी नौकरी के लिए करें इस लिंक से अप्लाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *