May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

प्रमुख टूर्नामेंट में शेफाली वर्मा होंगी भारत की कप्तान, इन खिलाड़ियों को भी मिला मौका

0
Shafali Verma

Under-19 Women’s T20 World Cup: अगले महीने दक्षिण अफ्रिका की मेजबानी में पहली बार अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप का आयोजन होने जा रहा है. जिसके लिए आज सोमवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने टीम की घोषणा कर दी है.

भारतीय सीनियर महिला टीम की धांसू ऑलराउंडर शेफाली वर्मा (Shafali Verma) के हाथों में इस युवा टीम की कमान सौंपी गयी है. जबकि, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष को भी टीम में शामिल किया गया है. आपको बता दें कि, शेफाली (Shafali Verma) ने केवल 16 साल ही उम्र में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगी अभियान की शुरुआत

Shafali Verma

14 जनवरी से शुरू हो रही इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत मेजबान साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगी. शैफाली वर्मा (Shafali Verma) और ऋचा घोष (Richa Ghosh) जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के होने से टीम के बाकी युवा खिलाड़ियों को भी काफी कुछ सीखने को मिलेगा.

टीम की उपकप्तानी श्वेता सहरावत को सौंपी गयी है. श्वेता फ़िलहाल न्यूज़ीलैंड महिला डेवलपमेंट टीम के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम का नेतृत्व कर रही हैं. भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच यह टी20 सीरीज मुंबई में आयोजित की जा रही है.

शानदार रहा है शेफाली का इंटरनेशनल करियर

Shafali Verma

शैफाली वर्मा (Shafali Verma) ने भारत के लिए अभी तक कुल 46 टी20 अंतरराष्ट्रीय, 21 एकदिवसीय और दो टेस्ट मैच खेले हैं. टी20 क्रिकेट में उनका प्रदर्शन सबसे शानदार रहा है. उन्होंने 46 पारियों में 24.24 के औसत से 1091 रन बनाये जबकि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 134.52 का रहा है. वही, बात अगर ऋचा घोष की करें तो, उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए 25 टी20 और 17 वनडे मैचों में शिरकत की है.

अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम

शैफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत (उप-कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी तृषा, सौम्या तिवारी, सोनिया मेंढिया, हर्ले गाला, हर्षिता बासु (विकेटकीपर), सोनम यादव, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, तीता साधु, फलक नाज, शबनम एमडी.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: शिखा, नजला सीएमसी, यशश्री.

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर चोटिल होकर पूरे सीरीज से हुआ बाहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *