April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

पाकिस्तान में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर चोटिल होकर पूरे सीरीज से हुआ बाहर

0
Liam Livingstone

PAK vs ENG: पाकिस्तान दौरे पर पहले टेस्ट मैच में हिस्सा ले रही इंग्लैंड क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल टीम के स्टार ऑलराउंडर लियम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) घुटने की चोट के कारण पूरे सीरीज से बाहर हो गए हैं. उन्हें पहली पारी में फील्डिंग करने के दौरान दाहिने घुटने में चोट लगी थी.

जिसके बाद अब वो इंग्लैंड वापस लौटकर मेडिकल टीमों की देखरेख में फिर से फिटनेस हासिल करेंगे. लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने इसी मैच में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. फिलहाल ईसीबी ने अभी उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है.

डेब्यू मैच में नहीं कर पाए कुछ ख़ास कमाल

Liam Livingstone

टेस्ट क्रिकेट के अपने डेब्यू मैच में लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) कुछ ख़ास प्रभाव नहीं छोड़ पाए. उन्होंने पहली पारी में 9 और दूसरी पारी में नाबाद 7 रन बनाए. पहली पारी में ही फील्डिंग के दौरान चोटिल हो जाने के कारण वो एक भी ओवर की गेंदबाजी नहीं कर पाए. अब वो पूरे सीरीज से बाहर हो गए हैं. इस जानकारी को साझा करते हुए ईसीबी ने अपने बयान में कहा,

“इंग्लैंड की पुरुष टीम के ऑलराउंडर लियम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) दाहिने घुटने की चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं. वह मंगलवार को इंग्लैंड लौटेंगे और ईसीबी और लंकाशायर की मेडिकल टीमों की देखरेख में फिर से फिटनेस हासिल करेंगे.”

एतिहासिक जीत की ओर अग्रसर है पाकिस्तान

Liam Livingstone

रावलपिंडी की सपाट पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में 657 रन बनाए. इस दौरान चार इंग्लिश बल्लेबाजों ने शतक जड़ा. जवाब में मेजबान पाकिस्तान की तरफ से भी पहली तीन शतक लगे और उन्होंने 579 रन बनाए. पहली पारी के आधार पर 78 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद इंग्लैंड ने 7 विकेट पर 264 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी और पाकिस्तान को जीत के लिए 343 रनों का लक्ष्य दिया.

जवाब में पाकिस्तान ने खेल के आखिरी दिन के चाय के समय तक में 5 विकेट पर  257 रन बना लिए हैं और एक एतिहासिक जीत हासिल करने के काफी करीब पहुँच गया है. आखिरी सेशन में पाकिस्तान को जीत के लिए 86 रन बनाने हैं. वही, इंग्लिश टीम को इसके लिए 5 विकेट निकालने होंगे. अजहर अली 37 और अघा सलमान 30 रन बनाकर पिच पर डटे हुए हैं. ऐसे में मेहमान टीम के लिए यहाँ से वापसी करना काफी मुश्किल लग रहा है.

यह भी पढ़ें : “इस तरह से भारतीय टीम वर्ल्ड कप कभी नहीं जीत पाएगी” पहले वनडे में मिली हार के बाद तीखी प्रतिक्रिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *