May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

आप नेता Satyendra Jain का जेल में मालिश करते हुए वीडियो हुआ वायरल, हमलावर हुई बीजेपी ने उठाए कई सवाल

0
Satyendra Jain Oil Massage Video

Satyendra Jain Oil Massage Video: आप नेता सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) इस समय मनी लॉन्ड्रिंग के केस में तिहाड़ जेल में बंद हैं. ऐसे में उनका एक वीडियो सामने आया है. जिसमें जेल में बंद सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) बड़े ही आराम से बेड पर लेटकर पैरों में ऑयल मसाज कराते नजर आ रहे हैं. बीजेपी ने जैन के इस वीडियो को शेयर करते हुए एक बार फिर आप और अरविंद केजरीवाल को लेकर सवाल उठाया है.

हेड मसाज, फुट मसाज और बैक मसाज का वीडियो

सत्येंद्र जैन के तेल मालिश का यह वीडियो 13 सितंबर, 2022 का बताया जा रहा है. जो तिहाड़ जेल के सेल-4 ब्लॉक A की सीसीटीवी फुटेज का है. तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि एक शख्स सत्येंद्र जैन की फुट मसाज कर रहा है. इस दौरान सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) बड़े आराम से एक बिस्तर पर लेटे हुए हैं. उनके हाथों और पैरों में मसाज की जा रही है. इस दौरान वह लोगों से बातचीत कर रहे हैं.

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही ईडी ने तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को वीआईपी ट्रीटमेंट मिलने का आरोप लगाया था. जिसका वीडियो अब सबके सामने है.

बीजेपी ने केजरीवाल पर उठाए सवाल

सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) का वीडियो सामने आते ही बीजेपी आप पर हमलावर हो गई है. बीजेपी नेता अमित मालवीय (Amit Malviya) ने सत्येंद्र जैन के जेल में ऑयल मसाज के वीडियो को शेयर करते हुए आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर करारा हमला बोला है. अमित मालवीय ने लिखा कि- ये (अरविंद केजरीवाल) भ्रष्टाचारी राजनीति को बदलने आए थे.

उन्होंने आगे लिखा कि- अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ को मसाज पार्लर बना दिया है. जेल में बंद उनके मंत्री सत्येंद्र जैन को एक मालिशिया मिलेगा, जो जेल के सभी नियमों का उल्लंघन करते हुए, दिल्ली के मुख्यमंत्री से निकटता के कारण कैदी की मालिश करेगा. वही, बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि- आप सरकार ने जेल नियमों का उल्लंघन किया और सजा की जगह सत्येंद्र जैन को पूरा वीवीआईपी मजा दिया जा रहा है.

नंबर 7 के सभी कर्मचारियों का तबादला

तिहाड़ जेल

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) मनी लॉन्ड्रिंग के केस में जेल में बंद हैं. जैन पर पद पर रहते हुए उसका दुरुपयोग करते हुए वसूली का आरोप है. पिछले 17 नवंबर को ही उन्हें कोर्ट ने जमानत देने से इंकार कर दिया था. वहीं, अब जेल से उनके तेल मसाज का वीडियो सामने आया है. ऐसे में आप सरकार पर सवाल उठता है. वहीं, खबरों के अनुसार जेल नंबर 7 के सभी कर्मचारियों का तबादला कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- एलन मस्क के नए फरमान से नाराज कई कर्मचारियों ने दिया इस्तीफा, Twitter के कार्यालय पर लटका ताला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *