April 23, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

एलन मस्क के नए फरमान से नाराज कई कर्मचारियों ने दिया इस्तीफा, Twitter के कार्यालय पर लटका ताला

0
Twitter Offices Shut Down

Twitter Offices Shut Down: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ने जब से ट्विटर (Twitter) का अधिग्रहण पूरा किया है. उसके बाद से ही ट्विटर में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. दरअसल ट्विटर (Twitter) के नया मालिक बनने के बाद एलन मस्क ने ट्विटर में कई बदलाव किए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कंपनी में बड़े पैमाने पर छंटनी की है. इस बीच अब यह खबर सामने आयी है कि ट्विटर ने अब अपने कार्यालयों को बंद कर दिया है.

एलन मस्क का नया फरमान

Elon Musk

दरअसल ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने हाल ही में ट्विटर के कर्मचारियों को 12 घंटे काम, वर्क फ्रॉम होम खत्म होने जैसे कई नियमों को लेकर ईमेल भेजा था. इसी आदेश के बाद बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने ट्विटर छोड़ दिया.

मस्क ने ईमेल में ये भी कहा था कि- ट्विटर (Twitter) को और मेहनत करने की आवश्यकता होगी, जिसका मतलब है कि अब कर्मचारियों को तेज गति से लंबे समय तक काम करना होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि, जो कर्मचारी कंपनी के नए नियमों का पालन करने से इनकार करते हैं, वे कंपनी छोड़ सकते हैं.

21 नवंबर तक ट्विटर के कार्यालय बंद

ट्विटर द्वारा भेजे गए ईमेल में कहा गया था कि गुरुवार 17 नवंबर तक हस्ताक्षर नहीं करने वाले कर्मचारी तीन महीने का अनिवार्य वेतन लेकर कंपनी छोड़ सकते हैं. एलन मस्क (Elon Musk) के नए फरमान के बाद सैकड़ों कर्मचारियों ने ट्विटर से इस्तीफा दे दिया है.

जिसके बाद ट्विटर (Twitter) के कार्यलय पर ताला लटका हुआ है. कई कर्मचारियों द्वारा ट्विटर से इस्तीफा देने के तुरंद बाद ट्विटर ने एक और ईमेल भेजा जिसमें कहा गया कि कंपनी अस्थायी रूप से सभी कार्यालयों को बंद कर रही है और 21 नवंबर तक बैज एक्सेस को भी बंद कर दिया है.

ट्विटर के विश्वसनीय कर्मचारियों ने दिया इस्तीफा

गौरतलब है कि ट्विटर (Twitter) खरीदने के तुरंत बाद एलन मस्क (Elon Musk) ने कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल को कंपनी से निकाल दिया था. पराग के अलावा मस्क ने कंपनी के तीन अन्य पदाधिकारियों को भी बाहर का रास्ता दिखाया था. कंपनी की छंटनी का सिलसिला यही नहीं रुका.

एलन ने कुछ दिनों बाद कंपनी के कुछ कर्मचारियों को ईमेल भेजकर उन्हें ऑफिस नहीं आने की बात कही थी. हालांकि एलन मस्क के ईमेल के बाद इस्तीफा देने वाले ट्विटर कर्मचारियों का सही आंकड़ा तो नहीं पता चला है, लेकिन बताया गया है कि ये संख्या सैकड़ों में है. कंपनी में 10 साल से अधिक समय बिताने वाले कुछ बहुत पुराने, विश्वसनीय कर्मचारियों ने भी इस्तीफा दे दिया है.

ये भी पढ़ें- सपा के लिए गले की फांस बन सकते हैं Swami Prasad Maurya, कार्यकर्ता सम्मेलन में पीएम मोदी और राम को लेकर दिया विवादित बयान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *