April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

चैंपियन भारतीय महिला अंडर-19 टीम को सम्मानित करेंगे सचिन तेंदुलकर, अहमदाबाद में होगा कार्यक्रम

0
Under-19 World Cup

Under-19 World Cup: भारत की महिला अंडर -19 टीम ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड को हराकर इतिहास रह दिया. यह पहला मौका था जब भारतीय महिला टीम (Indian Women’s Cricket Team) आईसीसी टूर्नामेंट का विजेता बनी.

जिसके बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1 फरवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले आखिरी टी20 मुकाबले से ठीक पहले इन खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा. विश्व कप (Under-19 World Cup) विजेता टीम को सम्मानित करने के लिए बीसीसीआई के अधिकारियों के साथ सचिन तेंदुलकर भी शामिल होंगे.

जय शाह ने विजेता टीम को किया आमंत्रित

अंदर-19 महिला वर्ल्ड कप (Under-19 World Cup) के पहले संस्करण पर कब्जा करने के तुरंत बाद बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह (Jay Shah) ने एक फरवरी को अहमदाबाद में भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 को देखने के लिए टीम को आमंत्रित किया था. जय शाह ने ट्वीट कर कहा था कि,

मैं शेफाली वर्मा और उनकी विजयी टीम को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हमारे साथ जुड़ने और एक फरवरी को तीसरा टी20 मैच देखने के लिए आमंत्रित करता हूं. यह बड़ी उपलब्धि निश्चित रूप से जश्न की मांग करती है.

सम्मान सामारोह में शामिल होंगे सचिन तेंदुलकर

विश्व कप (Under-19 World Cup) विजेता टीम को सम्मानित करने के लिए पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी स्टेडियम में मौजूद रहेंगे. जय शाह ने इस बात की पुष्टि की. उन्होंने ट्वीट कर कहा,

मुझे बहुत खुशी हो रही है कि भारत रत्न सचिन तेंदुलकर और BCCI के पदाधिकारी एक फरवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम साढ़े छह बजे  विजयी भारतीय महिला अंडर-19 टीम को सम्मानित करेंगे. युवा क्रिकेटरों ने भारत को गौरवान्वित किया है और हमारे लिए जरूरी है कि हम उनकी उपलब्धियों का सम्मान करें.

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले अनुष्का के साथ ऋषिकेश पहुंचे विराट, स्वामी दयानंद सरस्वती के आश्रम में लगाया ध्यान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *