May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Russia: रूस में नौकरी के नाम पर जंग में फंसाए गए INDIAN, इन सब के पीछे इस मास्टरमाइंड का हाथ

0
Russian Indians

Russian Indians

Russia: रूस से भारतीय नागरीक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भारतीय नागरिकों को धोखे से रूस की सेना में शामिल कराया गया है। इसके तहत CBI ने कई एजेंट्स और कंपनियों पर छापेमारी की है, जिससे पता चला है कि किस तरह भारतीय युवाओं को यूक्रेन के खिलाफ लड़ाई में रूस की सेना में धोखे से शामिल किया गया।

भारतीय दूतावास का अहम कदम

CBI ने गुरुवार 8 मार्च को एक दर्जन से अधिक जगहों पर छापेमारी की थी। वहीं, विदेश मंत्रालय ने इसके तहत आज शुक्रवार 9 मार्च को कहा कि ”इस मुद्दे को रूस की सरकार के सामने उठाया गया है।” बता दें कि मॉस्को में भारतीय दूतावास की ओर बताया गया कि इसी जाल में फंसे एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई थी। जिसके बाद यह कदम उठाया जा रहा है।

Also Read: लोकसभा चुनाव 2024: महाराष्ट्र की राजनीति में शामिल होने की तैयारी में युथ टाकर सेंध, बीजेपी नेता भी पार्टी में शामिल

एयर स्ट्राइक में गई जान

दरअसल, हैदराबाद के रहने वाले मोहम्मद अफसान (30) की मौत रूस की ओर से लड़ते वक्त हो गई थी। वहीं कुछ सप्ताह पहले रूस की सेना में हेल्पर के तौर पर काम करने वाले 23 साल के भारतीय की भी यूक्रेन की एयर स्ट्राइक में मौत हो गई थी। इस बीच लगभग 1 दर्जन भारतीयों ने कहा है कि ”उन्हें रूस में नौकरी दिलाने के नाम पर जबरन उसकी सेना में शामिल कराया गया था। इसके लिए इन लोगों को कई तरह के लालच दिए गए थे।”

इस यूट्यूबर का नाम आया सामने

सीबीआई की एफआईआर इस मामले के तहत 17 एजेंट्स और कंपनियों के नाम शामिल हैं। इस मामले में दुबई में रहने वाले फैजान खान उर्फ बाबा को मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। रुस में फंसे लोगों ने फैजान खान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बाबा व्लॉग्स नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाता है। एफआईआर में फैसल खान का नाम भी है। वह अपने कई वीडियोज में यह बताता नजर आता है कि यहां डिलिवरी बॉय और हेल्पर के तौर पर कई नौकरियां उपलब्ध हैं और ये लड़ाई से बहुत दूर हैं। एक वीडियो में बाबा कहते हैं कि हेल्पर का काम रॉकेट साइंस नहीं है। आपको तोप या बंदूक नहीं चलानी होगी।

लालच के लिए झूठे वादे करते हैं

फैजान की वीडियो में उसने आगे कहा कि नौकरी जॉइन करने वाले लोगों को तीन महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके तहत उन्हें हर महीने 40,000 रुपये तनख्वाह मिलेगी, जिसे महज एक महीने बाद एक लाख रुपये कर दिया जाएगा। इसके अलावा उसने कहा कि रहने के लिए बढ़िया जगह और अच्छा खाना मिलेगा साथ ही सरकारी कार्ड भी दिया जाएगा। वह यह भी कहता है कि कार्ड के जरिए आपको हर जगह प्राथमिकता मिलेगी और इसके जरिए स्थाई वीजा के साथ-साथ रूसी नागरिकता भी मिल सकती है।

असलियत रूस पहुंचकर पता चलेगी

फैजान ने वीडियो में दावा किया जब सेना किसी इलाके को पार कर जाएगी तो आपका काम इमारतों को खाली करना, सामान बाहर निकालना और गोला-बारूद की हिफाजत करना होगा। आपको हेल्पर या फिर सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर नौकरी मिलेगी। वीडियो में खान ने वादा भी करते हुए कहता है कि जो लोग रूस जाएंगे उन्हें लड़ाई में शामिल नहीं किया जाएगा, उनका काम केवल रूस की सेना की मदद करना होगा। दरअसल फैजान खान रूस में इस तरह की नौकरी दिलाने के लिए हर शख्स से तीन लाख रुपये तक की रकम लिया करता था। लेकिन असलियत रूस पहुंचकर ही पता चलती है।

 

Also Read: महाराष्ट्र न्यूज़: महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग को लेकर मंथन जारी, यूपी ने एनडीए में फ़ुंट डोडा की तैयारी की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *