April 28, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Maharashtra News: महाराष्ट्र में सीट शेयरींग को लेकर मंथन जारी, उद्धव ने की NDA में फूंट डालने की तैयारी

0
Maharashtra Government

Maharashtra Government

Maharashtra News: लोकसभा चुनाव होने वाले हैं हर पार्टी ने राज्यों के ले तैयारियां शुरु कर दी है। कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। वहीं बीजेपी ने भी लोकसभा चुनावों के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी की थी। जिस लिस्ट में बीजेपी ने 195 नामों का ऐलान किया था। इसमें यूपी, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात और एमपी समेत अन्य राज्यों के लिए कैंडिडेट को उतारा गया था। हालांकि बीजेपी ने इस लिस्ट में महाराष्ट्र को शामिल नहीं किया था। इसा के तहत महाराष्ट्र की NDA सरकार में सीट शेयरिंग को लेकर मैराथन मीटिंग्स का दौर जारी है।

नितिन गडकरी को बड़ा ऑफर

महाराष्ट्र में किस सीट से किसे उतारा जाए और किसे कितनी सीटें मिलेंगी अभी इस पर चर्चा होना बाकी है। वहीं मंथन का सिलसिला जारी है। महाराष्ट्र में शिंदे गुट और अजित गुट सीटों को लेकर अपने-अपने दावे कर रहे हैं। इसी बीच उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को बड़ा ऑफर देते हुए बीजेपी छोड़कर MVA में आने और चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित कर दिया है।

Also Read: ट्रेंडिंग न्यूज़: ‘मुफ़्त में दर्द नहीं सह-अवलोकन’, प्रेग्नेंट होने के लिए महिला ने रचाया धमाका

पार्टी केवल बैंड-बाजा बचा है

उद्धव ठाकरे के बयान पर देवेंद्र फडणवीस ने जवाब देते हुए कहा कि ”पार्टी केवल बैंड-बाजा के साथ बची है। वह गडकरी जैसे हमारे राष्ट्रीय नेता को सीट की पेशकश कर रहे हैं। यह वैसा ही है, जैसे कोई गली के व्यक्ति को अमेरिकी राष्ट्रपति बनाने के लिए पेशकश करता है।” उन्होंने आगे कहा कि ”महाराष्ट्र में अभी सीटों का ऐलान नहीं हुआ है, क्योंकि गठबंधन पार्टियों के बीच अभी मंथन चल रहा है। जब महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चर्चा होगी, तो सबसे पहला नाम नितिन गडकरी का होगा।”

Fadnavis

महाराष्ट्र दिल्ली के आगे नहीं झुकेगा

बता दें कि उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा था कि ”बीजेपी की लिस्ट सामने आ गई है। अनेक नाम सामने हैं। जिन कृपाशंकर सिंह पर बीजेपी ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था, उनका नाम भी पीएम मोदी के साथ लिस्ट में है, लेकिन नितिन गडकरी जिन्होंने इतने सालों तक महाराष्ट्र में बीजेपी के लिए आधार तैयार करने का काम किया। उनका नाम वहां नहीं है।” उद्धव ने आगे कहा कि ”गडकरीजी बीजेपी छोड़ दीजिए। हम आपको MVA से चुनाव जीतवाकर लाएंगे। गडकरी जी उनको दिखाओ कि महाराष्ट्र क्या है? महाराष्ट्र कभी दिल्ली के आगे नहीं झुका है।‘’

 

Also Read: कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची: बीजेपी के वोट से चली कांग्रेस पर कदम, पहली बार वोट लिस्ट में दिग्गज नेताओं को मिला टिकट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *