May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में ऋषभ पंत के घुटने की सर्जरी रही सफल, हालत में हो रहा है तेजी से सुधार

0
Rishabh Pant

सड़क हादसे का शिकार हुए भारतीय (Indian Cricket Team) विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का इलाज मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में चल रहा है. जहाँ शुक्रवार को उनके लिगामेंट की सफल सर्जरी हुई. उनकी यह सर्जरी लगभग 3 घंटे तक चली. यह सर्जरी मशहूर सर्जन डॉक्टर दिनशॉ परदीवाला और उनकी टीम के द्वारा किया गया.

सूत्रों ने न्यूज एजेंसी एएनआई से इसकी पुष्टि की है. फिलहाल पंत (Rishabh Pant) मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है. आपको बता दें कि दिल्ली से देहरादून जाने के क्रम में रुड़की के पास कार एक्सीडेंट में उन्हें गंभीर चोटें आई थीं.

चार जनवरी को हुए थे मुंबई शिफ्ट

Rishabh Pant

हादसे के बाद रुड़की में प्राथमिक उपचार करके पंत (Rishabh Pant) को देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां से दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 4 जनवरी को एयरलिफ्ट के जरिए उन्हें मुंबई शिफ्ट कर दिया. आपको बता दें कि, एक्सीडेंट के बाद से बीसीसीआई ने डीडीसीए को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से लगातार संपर्क में बने रहने का निर्देश दिया था और उनकी हालत पर निगरानी रखने कहा था.

इससे पहले बीसीसीआई (BCCI) ने घटना की जानकारी देते हुए बताया था कि, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के माथे पर दो कट लगे हैं. उनके दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है. उनकी दाहिने कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है. इसके अलावा उनका पीठ भी कई जगहों पर घिस गया है. हादसे के बाद ऋषभ की हालत स्थिर बनी हुई है. उनके दिमाग और रीढ़ की हड्डी में कोई चोट नहीं आई है.

आईपीएल से रहेंगे बाहर

Rishabh Pant

इस हादसे से उबरने में पंत (Rishabh Pant) को काफी समय लगेगा.  वह चोट से उबर सकते हैं, लेकिन मैदान में वापसी करने में उन्हें समय लगना तय है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज और IPL 2023 में पंत का खेलना मुश्किल है. ऐसे में डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी मिल सकती है. वहीं, लोकेश राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.

यह भी पढ़ें : विश्व क्रिकेट में वो 5 मौके, जब बल्ले के कारण छिड़ गया विवाद, एलुमुनियम के बैट के साथ उतरा था एक बल्लेबाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *