April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Amit Shah ने चाईबासा में हेमंत सोरेन को बताया आदिवासी विरोधी, कहा- केंद्र का पैसा लूटकर लोगों को दे रहे हैं धोखा

0
Amit Shah Hemant Soren

Amit Shah Jharkhand Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज शनिवार 7 जनवरी को झारखंड दौरे पर हैं. यहां पर उन्होंने पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. संबोधन के दौरान अमित शाह (Amit Shah) ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) पर जमकर निशाना साधा.

गृहमंत्री ने कहा कि- ”सोरेन ने कोई काम नहीं किया है. झारखंड में आदिवासियों की जमीन हड़पने वाले सक्रिय हैं. सीएम हेमंत सोरेन अपनी किसी जिम्मेदारी को पूरा नहीं कर रहे हैं. अपनी वोटबैंक की राजनीति के लिए जो आप कर रहे हो उसके लिए आपको माफी नहीं मिलेगी.”

सोरेन को बताया आदिवासी विरोधी

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने संबोधन के दौरान यह दावा करते हुए आगे कहा कि- ”हमने शिक्षा, रोड और बिजली से लेकर हर क्षेत्र में काम किया था लेकिन हमारे बाद आई सरकार ने झारखंड को तबाह कर दिया. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) तो खुद आदिवासी हैं, लेकिन सरकार आदिवासी विरोधी है.” उन्होंने आगे कहा कि- ”आज झारखंड में जनजातीय महिलाओं से जबरदस्ती शादी कर उनकी जमीन को हड़पा जा रहा है. झारखंड की जनता जाग चुकी है और अब ये अन्याय नहीं सहा जाएगा. ”

सोरेन पर लगाया सरकारी फंड को लुटने का आरोप

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने हेमेंत सोरेन (Hemant Soren) पर केंद्र की मोदी सरकार द्वारा राज्य के लिए भेजे गए फंड को लुटने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि- ”झारखंड में युवाओं और माताओं-बहनों को धोखा देने का काम किया जा रहा है. खाद्यान, रोजगार और शिक्षा के नाम पर धोखा दिया जा रहा है. अगर नौकरियां देने की हिम्मत नहीं है तो कुर्सी खाली कर दो. बीजेपी झारखंड में नौकरी देने का काम करके दिखाएगी. हम इसके खिलाफ संघर्ष करेंगे.”

झारखंड में परिवर्तन का किया दावा

Amit Shah

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि- ”मैं तो विकास कार्यों की एक लंबी सूची लाया हूं, लेकिन एक बार सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) भी बता दें कि उन्होंने वोटबैंक की राजनीति और आदिवासियों के हितों की अनदेखी के अतिरिक्त क्या किया है? उन्होंने दावा किया कि- इस बार झारखंड की जनता परिवर्तन करने जा रही है और यहां की निकम्मी और भ्रष्ट सरकार को बदलने जा रही है.”

 

ये भी पढ़ें- कंझावला केस में हुआ बड़ा खुलासा, गांजे का सप्लाई करती थी अंजलि की फ्रेंड निधि, पुलिस ने किया था गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *