May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

सातवीं बार टली अजय देवगन की फिल्म मैदान की रिलीज डेट, आखिर क्यों?

0
Maidaan

आज 23 जून 2023 का दिन है। आज ही के दिन अजय देवगन (Ajay Devgan) की फिल्म ‘मैदान’ (Maidaan) बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसके रिलीज होने की तारीखों को पोस्टपोन कर दिया गया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म (Maidaan) की रिलीजिंग सातवीं बार पोस्टपोन की गई है। ऐसे में काफी लोगों के मन में ये सवाल है कि आखिर इस फिल्म को फिर से पोस्टपोन क्यों किया गया है।

बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं फैन्स

Maidaan

बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर अजय देवगन एक एक्शन हीरो हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है उनके फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। ऐसे में अजय देवगन की फिल्म मैदान (Maidaan) भी जल्द ही रिलीज होने वाली है। यह फिल्म 23 जून 2023 को रिलीज होने वाली थी लेकिन किसी कारणवश ये फिल्म रिलीज नहीं हो पाई।

इस फिल्म में अजय दिग्गज फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म (Maidaan) बेहद खास है क्योंकि यह एक सीरीज है और इसकी शूटिंग में हिस्सा लेने वाले दुनिया भर के असली फुटबॉल खिलाड़ियों के साथ ऑथेंटिक फुटबॉल मैच दिखाए जाएंगे।

सातवीं बार पोस्टपोन हुआ रिलीज डेट

Maidaan

इस फिल्म (Maidaan) में जापान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस, थाईलैंड आदि के फुटबॉल खिलाड़ियों को फिल्म ‘मैदान’ में आने और मैचों में खेलने के लिए इनवाइट किया। मैदान के लिए मैचों की एक सीरीज की शूटिंग की गई, जिसमें भारत को कई देशों के साथ फुटबॉल खेलते हुए दिखाया गया। फुटबॉल मैचों की शूटिंग इंटरनेशनल लेवल पर की गई थी। क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं किया गया है।

कहा जा रहा है कि इस फिल्म के डायरेक्टर अमित शर्मा मैदान को ऐसी फिल्म बनाना चाह रहे है जिस पर भारत को गर्व हो और इसके लिए उम्मीद से ज्यादा समय लग रहा है। खबरों की मानें तो इस फिल्म में अभी कुछ और चीजें हैं जिनमें बदलाव किया जा रहा है और इस फिल्म को जल्द ही रिलीज किया जाएगा। हालांकि हैरान करने वाली बात यह है कि इस फिल्म की रिलीज डेट को सातवीं बार पोस्टपोन किया गया है। मेकर्स का कहना है कि जब उन्हें लगेगा कि ये फिल्म उनकी तरफ से बेस्ट हो गई है तभी वो इस फिल्म को रिलीज करेंगे।

यह भी पढ़ें : Manoj Muntashir के ‘शुक्ला’ से ‘मुंतशिर’ बनने के पीछे की असल वजह, जानिए क्या है इस शब्द का मतलब?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *