May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

IND vs WI : वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का हुआ एलान, पुजारा हुए बाहर, युवा खिलाड़ियों की हुई एंट्री

0

IND vs WI : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए WTC Final में मिली हार के बाद (Indian Cricket Team) फ़िलहाल छुट्टी पर है. टीम इंडिया को अगले महीने वेस्टइंडीज के दौरे (India Tour of West Indies) पर जाना है. जहां पर टीम को 2 टेस्ट, 3 एकदिवसीय और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है.

जिसके लिए बीसीसीआई ने टेस्ट और वनडे सीरीज (IND vs WI) के लिए टीम की घोषणा कर दी है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दोनों ही फॉर्मेट में टीम की कप्तानी संभालेंगे. वही अजिंक्य रहाणे टेस्ट में उपकप्तान और हार्दिक पांड्या वनडे में उपकप्तानी करते दिखेंगे.

भारतीय टेस्ट टीम में बड़ा बदलाव

IND vs WI

बीसीसीआई ने भारतीय टीम में बड़ा बदलाव किया है. दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को वेस्टइंडीज दौरे (IND vs WI) के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है. पुजारा पिछले कुछ समय से कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में भी उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था.

उनकी जगह IPL 2023 में धमाल मचाने वाले युवा बल्लेबाज यशस्वी जैसवाल को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया है. जैसवाल के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की टीम में एंट्री हुई है. वही बात अगर गेंदबाजी की करें तो, अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को वेस्टइंडीज दौरे पर आराम का मौका दिया गया है. अश्विन, जडेजा और अक्षर पर स्पिन का दारोमदार होगा. वहीं, शार्दुल, मुकेश, सिराज, उनादकट और नवदीप पर तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी.

वनडे टीम में ऋतुराज और सैमसन की वापसी

IND vs WI

वेस्टइंडीज दौरे (IND vs WI) के लिए चुनी गयी वनडे टीम में ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन और उमरान मालिक की वापसी हुई है. वही तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट और मुकेश कुमार को वनडे टीम में भी चुना गया है. बाकी टीम वही है जो मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गयी सीरीज में मैदान पर उतरी थी.

बाद में होगा टी20 टीम का एलान

IND vs WI

चयनकर्ताओं ने अभी टी20 सीरीज (IND vs WI) के लिए टीम का एलान नहीं किया है. चयनकर्ताओं ने कहा है कि टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान बाद में किया जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि टी20 में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.  यशस्वी-ऋतुराज, जितेश शर्मा और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों की टीम में एंट्री हो सकती है. जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को टी20 टीम से बाहर किया जा सकता है.

भारत का वेस्टइंडीज दौरा

IND vs WI

भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे (IND vs WI) की शुरुआत 12 जुलाई को टेस्ट मैच के साथ होगी. वही दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से खेला जाएगा. उसके बाद सफ़ेद बॉल के क्रिकेट की सीरीज खेली जायेगी. पहले 3 वनडे मुकाबले खेले जाएंगे. वही उसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज आयोजित होगी.

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम

टेस्ट : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी

वनडे : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार

यह भी पढ़ें : ‘ब्रेंडन मैक्कलम से पहले मुझे इंग्लैंड का हेड कोच बनने का ऑफर मिला था’, रिकी पोंटिंग ने किया बड़ा खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *