May 5, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Rahul Gandhi ने पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को दी श्रद्धांजलि, कहा- भारत आपकी कुर्बानी को कभी नहीं भुला पाएगा

0
Rahul Gandhi pays tribute to the soldiers martyred in Pulwama attack

Rahul Gandhi Tribute Martyrs: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में निकली भारत जोड़ो यात्रा आज पुलवामा पहुंची. यहां राहुल और अन्य यात्रियों ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी.

यात्रा में शामिल हुई प्रियंका और महबूबा

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट करते हुए कहा कि- “आज, पुलवामा के 40 वीर शहीदों को उनके शहादत स्थल पर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की. राहुल ने कहा कि देश के हर जवान की जान बेशकीमती है. भारत उनकी कुर्बानी को कभी नहीं भुला पाएगा.” बता दें कि आज शनिवार 28 जनवरी को अवंतीपोरा से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत हुई. यात्रा में जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और उनकी बेटी भी शामिल हुई. इसके अलावा प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हुए.

आंतकी हमले में शहीद हुए थे 40 जवान

पुलवामा आतंकी हमला

बता दें कि साल 2019 में 14 फरवरी के दिन जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला हुआ था. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आदिल अहमद डार ने 350 किलो विस्फोटक से भरी एसयूवी कार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की बस से भिड़ा दी थी. जिसमें भारतीय सैनिक के 40 बहादुर सैनिक शहीद हो गए थे.

कल बनिहाल में रोक दी थी यात्रा

गौरतलब है कि इससे पहले कल सुरक्षा में चूक को लेकर राहुल गांधी ने बनिहाल में यात्रा को बीच में ही रोक दिया था. भारत जोड़ो यात्रा को रोकने पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा था कि- “दुर्भाग्य से भीड़ को नियंत्रित करने वाले पुलिस वाले नजर नहीं आए. यहां की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. मेरे आगे चलने से सुरक्षाकर्मी बहुत असहज थे इसलिए मुझे अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी.” जिसको लेकर कांग्रसे अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर आज गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है.

7 सितंबर को शुरु हुई थी यात्रा

बता दें कि मिशन 2024 से पहले कांग्रेस पद यात्रा के जरिए पार्टी में नई जान फूंकने की कोशिश में लगी हुई हैं. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में यह भारत जोड़ो यात्रा  (Bharat Jodo Yatra) अभियान 7 सितंबर से तमिलनाडु के कन्याकुमारी से जम्मू-कश्मीर के लिए शुरु हुई थी.

यह 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में 3,570 किमी की यात्रा तय करेगा. कांग्रेस की यह यात्रा फिलहाल अपने अंतिम पड़ाव पर है. 30 जनवरी को श्रीनगर में तिरंगा फहराने के साथ ही यात्रा का समापन होगा.  यात्रा के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने देश में महंगाई, बेरोजगारी को लेकर बीजेपी के खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद नर्म पड़े स्वामी प्रसाद मौर्य के तेवर, विवादित बयान को लेकर कही ये बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *