May 7, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Poll of Exit Polls: गुजरात में लगातार सातवीं बार भाजपा के प्रचंड जीत का अनुमान, हिमाचल में कड़ी टक्कर दे रही कांग्रेस

0
Poll of Exit Polls

Poll of Exit Polls: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के दुसरे चरण का मतदान सोमवार को संपन्न हुआ. उसके बाद देर शाम जारी एक्जिट पोल (Poll of Exit Polls) से बात निकलकर सामने आ रही है कि, गुजरात में एकबार फिर से भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से सत्ता में आ सकती है.

हालाँकि, इसकी वास्तविकता का पता तो 8 दिसम्बर को वोटों की गिनती के बाद ही पता चलेगा. इस दिन हिमाचल प्रदेश में पिछले महीने हुए चुनाव की रिजल्ट भी घोषित होनी है. हिमाचल में कांटों की टक्कर है.  कांग्रेस सत्तारुढ़ पार्टी को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ रही है.

गुजरात में लगातार सातवीं बार खिलेगा कमल

Poll of Exit Polls

गुजरात विधानसभा (Gujrat Assembly Elections 2022)  का चुनाव 2 चरणों में सोमवार को समाप्त हुआ. पहले चरण का चुनाव 1 दिसम्बर को हुआ था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की के गृहराज्य होने के कारण गुजरात पर सभी की निगाहें टिकी हुई है.

एक्जिट पोल (Poll of Exit Polls) के अनुसार, गुजरात में भाजपा 117-148 सीटें जीत सकती है. कांग्रेस को 30-51 और आम आदमी पार्टी को 3-13 सीटें मिलने का अनुमान है. भाजपा पिछले तीन दशकों के अपने प्रदर्शन को बरकरार रखती नजर आ रही है.

गुजरात चुनाव में एग्जिट पोल का अंदाजा 

Poll of Exit Polls

  • न्यूज एक्स-जन की बात के एक्जिट पोल (Poll of Exit Polls) के मुताबिक, गुजरात में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. भाजपा को इस बार 117-140, कांग्रेस को 34-51 और आम आदमी पार्टी को 6-13 सीटें मिल सकती हैं.
  • रिपब्लिक टीवी और पी-मारक्यू के एक्जिट पोल (Poll of Exit Polls) मे भी गुजरात में फिर से कमल खिलने का दावा किया गया है. कहा गया है कि इस बार भाजपा को 128-148, कांग्रेस को 30-42 और आम आदमी पार्टी को 2-10 सीटें सकती हैं.
  • टीवी-9 गुजराती के एक्जिट पोल के मुताबिक, गुजरात में भाजपा की लहर इसबार भी बरकरार है. यहां सत्तासीन पार्टी को 125-130, कांग्रेस को 40-50 और आम आदमी पार्टी को 3-5 सीटें मिलने का अनुमान बताया गया है.
  • इंडिया टूडे ग्रुप-एक्सिस माय इंडिया के सर्वे के मुताबिक, गुजरात में भाजपा को 128-144, कांग्रेस को 30-42 और आम आदमी पार्टी को 2-10 सीटें मिलने की उम्मीद है.

हिमाचल प्रदेश में कांटों का टक्कर

Poll of Exit Polls

हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को ही चुनाव (Himachal-Pradesh Assembly Elections 2022) की प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी. परिणाम को प्रतीक्षा में रखा गया था. हिमाचल में सतासीन पार्टी भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. वही, आम आदमी पार्टी का सूपड़ा साफ़ होने की बात बतायी जा रही है.

एग्जिट पोल (Poll of Exit Polls) के अनुसार हिमाचल में भाजपा को 24-40 और कांग्रेस को 26-40 सीटें मिलने की बात कही जा रही है. आप को 0-3 सीटें मिल सकती हैं.

हिमाचल प्रदेश में एग्जिट पोल का अंदाजा

Poll of Exit Polls

  •  इंडिया टूडे- एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक, प्रदेश में भाजपा को 24-34, कांग्रेस को 30-40 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी का खाता भी नहीं खुलने वाला है.
  • इंडिया टीवी-मैट्रिज के सर्वे के मुताबिक, भाजपा को 35-40, जबकि कांग्रेस को 26-31 सीटों पर जीत मिल सकती है.
  • न्यूज एक्स-जन की बात के मुताबिक, भाजपा को 32-40, कांग्रेस को 27-34 सीटें मिलने की उम्मीद है.
  • रिपब्लिक टीवी- मारक्यू के मुताबिक, भाजपा को 34-39, कांग्रेस को 28-33 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

यह भी पढ़ें : UP By Election 2022: रामपुर में मतदान की रफ्तार धीमी, अखिलेश यादव ने पुलिस प्रसाशन पर लगाया वोटिंग रोकने का आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *