निष्कासित बीजेपी नेता T Raja Singh को फिर से किया गया गिरफ्तार, पुलिस को बताया ओवैसी की कठपुतली

हैदराबाद: पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी मामले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता टी राजा सिंह (T Raja Singh) को हैदराबाद पुलिस ने आज गुरूवार को एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले उन्हें 23 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि कोर्ट से उन्हें उसी दिन जमानत मिल गई थी. जिसके बाद राज्य के कई हिस्सों में प्रदर्शन तेज हो गए थे. जिसे देखते हुए T Raja Singh को दोबारा गिरफ्तार किया गया है. हालांकि अभी इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि उन्हें दोबारा किस केस में गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस को बताया ओवैसी की कठपुतली
बीजेपी नेता टी राजा सिंह (T Raja Singh) अपनी कट्टर धार्मिक बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं. जिसकी वजह से अक्सर वह मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं. है. गिरफ्तारी से पहले टी राजा ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने तेलंगाना पुलिस को हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी का कठपुतली बताया था. टी राजा ने कहा कि मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं. मैं मर जाने के लिए भी तैयार हूं. पैगंबर विवाद पर विवादित टिप्पणी को लेकर बीजेपी ने 23 अगस्त को पार्टी से निलंबित कर दिया था.
पार्टी ने जारी किया कारण बताओं नोटिस
बीजेपी (BJP) ने टी. राजा सिंह (T Raja Singh) को पार्टी से सस्पेंड करते हुए कारण बताओं नोटिस भी जारी किया था. जिसमें टी. राजा से 10 दिन के अंदर जवाब मांगते हुए पूछा है कि आपको पार्टी से निष्कासित क्यों न किया जाए. दरअसल स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने कुछ दिनों पहले शहर में एक कार्यक्रम किया था. जिसकी आलोचना करते हुए टी. राजा ने सोमवार को एक वीडियो जारी किया था. जिसमें वह एक विशेष धर्म के खिलाफ विवादित बयान देते हुए नजर आ रहे हैं. जिसको लेकर हंगामा मचा हुआ है.
राजा सिंह के वकील को मिली यूएई से धमकी
वहीं, इस मामले में एक और नया मोड़ सामने आया है. दरअसल टी राजा सिंह के (T Raja Singh) वकील को यूएई से धमकी मिली है. सूत्रों के मुताबिक, उनके वकील के पास धमकी भरे 3 कॉल आए हैं. जिसकी जांच की जा रही है. वहीं, गिरफ्तारी के बाद शाम को ही जमानत मिलने के बाद इसके विरोध में रातभर शहर के कई हिस्सों में प्रदर्शन हुआ था. जिसमें एक सब-इंस्पेक्टर समेत 4 अन्य लोगों को चोट आई है.
ये भी पढ़ें- Bhupendra Singh Chaudhary बने यूपी के नए प्रदेश अध्यक्ष, जाट समुदाय को साधने की जुगत में बीजेपी