March 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Bhupendra Singh Chaudhary बने यूपी के नए प्रदेश अध्यक्ष, जाट समुदाय को साधने की जुगत में बीजेपी

0
Bhupendra Singh Chaudhary

UP BJP President: सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार में पंचायती राज मंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश (जेपी) नड्डा ने गुरुवार को  भाजपा उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया है. Bhupendra Singh Chaudhary को भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने बुधवार को नई दिल्ली बुलाया था.

जिसके बाद से उन्हें राज्य के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर अटकले तेज हो गई थी. भूपेंद्र सिंह जाट समाज से आते हैं और अब वह स्वतंत्र देव सिंह की जगह प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी संभालेंगे. बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व उन्हें उत्तर प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर जाट समाज को साधने का भी प्रयास किया है.

क्या है पार्टी का प्लान?

Bhupendra Singh Chaudhary

बीजेपी भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) को यूपी में पार्टी की कमान सौंपकर पश्चिमी यूपी में आरएलडी-सपा के गठबंधन के असर कम करने कोशिश करेगी. बीजेपी को 2022 के चुनाव में राज्य के जिस इलाके में सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा था. जिसे देखते हुए पार्टी ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले यह दांव चला है.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजनीति में भूपेंद्र चौधरी का दबदबा माना जाता है. जिसके जरिए बीजेपी सहारनपुर से लेकर मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, बरेली और रामपुर के जाट समुदाय के लोगों को साधने के जुगत में जुटी हुई है.

एक नजर उनके सफर पर

Bhupendra Singh Chaudhary

भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) का जन्म मुरादाबाद की कांठ तहसील के गांव महेंद्री सिकंदरपुर में तीन जून, 1967 को किसान परिवार में हुआ. प्रारंभिक शिक्षा गांव के प्राइमरी स्कूल से हुई. 12वीं तक पढ़ाई उन्होंने आरएन इंटर कालेज मुरादाबाद में पूरी हुई.

भूपेंद्र सिंह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ ही रुहेलखंड क्षेत्र की राजनीति में काफी सक्रिय हैं। इन्होंने 1989 में भाजपा सदस्यता ली थी. इसके बाद से ही पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में लगे रहे. पार्टी लाइन पर चलने वाले चौधरी भूपेंद्र सिंह को भाजपा के थिंक टैंक माने जाने वाले अमित शाह का करीबी बताया जाता है. राम मंदिर आंदोलन के दौरान 1989-90 में भाजपा से जुड़े. इस दौरान उन्हें कई बार जेल भी जाना पड़ा.

अलग-अलग पदों पर किया काम

Bhupendra Singh Chaudhary

इस दौरान उन्होंने (Bhupendra Singh Chaudhary) पार्टी में जिला और राज्य स्तर पर अलग-अलग पदों पर रहते हुए पूरी निष्ठा के साथ काम किया. जिसके बाद उन्हें साल 2016 में विधान परिषद् भी भेजा गया. वहीं, साल 2017 में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उनके नेतृत्व में पश्चिमी क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया.

जिसके बाद योगी सरकार में उन्हें पंचायती राज राज्य मंत्री बनाया गया. भूपेन्द्र सिंह विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता के रूप में भी काफी काम कर चुके है. अब वह यूपी में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- खतरें में सीएम Hemant Soren की कुर्सी, रद्द हो सकती है विधानसभा की सदस्यता, जानें कौन हो सकता है अगला मुख्यमंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *