जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में रचा एक और इतिहास, अब सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड पर रहेगी नजर

ENG vs SA: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से मेनचेस्टर में शुरू हुआ है. इस मैच में मैदान पर उतरते ही इंग्लैंड के अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने इतिहास रच दिया है. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज एंडरसन (James Anderson) एक देश (इंग्लैंड) में 100 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इंग्लैंड की टीम फिलहाल सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है.
घरेलु मैदान पर 100 टेस्ट खेलने वाले बने पहले खिलाड़ी
जेम्स एंडरसन (James Anderson) से पहले एक देश (भारत) में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज था. सचिन ने घरेलु मैदान पर 94 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. जिसे एंडरसन पहले ही तोड़ चुके थे और अब उन्होंने इंग्लैंड के घरेलु सरजमीं पर 100 टेस्ट मुकाबले पूरे कर लिए हैं. सचिन अब इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं, जबकि रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया में 92 टेस्ट) और एंडरसन के साथी स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड में 91 टेस्ट) क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं.
40 वर्षीय एंडरसन (James Anderson) अभी तक अपने करियर में 174 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि, वो सचिन के 200 टेस्ट मैच के रिकॉर्ड को तोड़ पाते हैं या नहीं. एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में अभी तक कुल 658 विकेट चटका चुके हैं. उनसे आगे केवल श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800) और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न (708) है.
सीरीज में 1-0 से पीछे है इंग्लिश टीम
3 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला लॉर्ड्स के एतिहासिक मैदान पर खेला गया था. जहाँ मेजबान टीम को पारी और 12 रनों की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. स्टोक्स के कप्तान और ब्रेंडन मैकुलम के कोच बनने के बाद से इंग्लैंड की यह पहली हार थी.
उससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड और भारत को हराया. दूसरे मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकन टीम केवल 77 रनों के स्कोर पर अपने 5 विकेट गवां चूका है.
यह भी पढ़ें : IND vs PAK मुकाबले को लेकर पूर्व दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम जीतेगी मैच