May 1, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

PM Modi: चीन से रिश्तों को लेकर बोले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कहा- “शांति और स्थिरता है जरूरी”

0
PM Narendra Modi

PM Narendra Modi US Visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी राजकीय यात्रा के लिए आज मंगलवार को रवाना हुए. इससे पहले उन्होंने अमेरिका के एक प्रसिद्ध अखबार ‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ (The Wall Street Journal) को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “भारत (India) और अमेरिका (USA) के बीच संबंध पहले से कहीं अधिक मजबूत और गहरे हैं क्योंकि दोनों देशों के नेताओं के बीच एक-दुसरे के प्रति ‘अभूतपूर्व विश्वास’ है.”

चीन (China) को लेकर पूछे गये सवाल पर पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा, “चीन के साथ सामान्य द्विपक्षीय संबंधों के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और स्थिरता बेहद जरूरी हैं.”

शांतिपूर्ण समाधान में हमारा मूल विश्वास है :  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी (Galwan Valley) में 15 जून, 2020 को भारत और चीन की सेनाओं के बीच संघर्ष हो गया था, जो पिछले पांच दशक में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर इस तरह का पहला संघर्ष था और इससे द्विपक्षीय संबंधों में तनाव आ गया था. हालाँकि दोनों देशों के बीच इसके बाद से तनाव कम करने के लिए मंत्री व कमांडर स्तरीय वार्ता हो चुकी है लेकिन अभी तक स्थितियां पूरी तरह सामान्य नहीं हुई हैं.

इन्हीं मुद्दों पर बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा- “सामान्य द्विपक्षीय संबंधों के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और स्थिरता जरूरी है. संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने, कानून के शासन का पालन करने और मतभेदों और विवादों के शांतिपूर्ण समाधान में हमारा मूल विश्वास है. साथ ही भारत अपनी संप्रभुता और गरिमा की रक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार और प्रतिबद्ध है.”

रूस-यूक्रेन युद्ध पर यह बात बोले प्रधानमंत्री

इंटरव्यू में रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को लेकर भारत की भूमिका की आलोचना से जुड़े एक सवाल पर प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) ने कहा कि भारत इस मामले में तटस्थ नहीं है बल्कि शांति के पक्ष में है. सभी देशों को अंतरराष्ट्रीय कानून और देशों की संप्रभुता का सम्मान करना चाहिए. विवादों को ‘कूटनीति और बातचीत’ के जरिए हल किया जाना चाहिए, युद्ध के साथ नहीं.

मोदी ने आगे कहा, ” उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russia President Vladimir Putin) और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Ukrain President Volodymyr Zelenskyy) से कई बार बात की है. भारत जो कुछ भी कर सकता है, वह करेगा. संघर्ष को समाप्त करने और स्थायी शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए सभी वास्तविक प्रयासों का भारत समर्थन करता है.”

 

यह भी पढ़ें : PM Modi US Visit : अमेरिका के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, कई अहम मुद्दों पर होगी बातचीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *