May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

PCB को मिलेगा नया चेयरमैन, नज़म सेठी ने लिया चुनाव से नाम वापस

0

PCB Chairman: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष नज़म सेठी (Nazam Sethi) ने आगामी पीसीबी अध्यक्ष के चुनाव से नाम वापस ले लिया है. उनका कहना है कि वह पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shahbaaz Sharif) के बीच किसी विवाद का कारण नहीं बनना चाहते हैं. जबकि इस रेस में उनके पुराने प्रतिद्वंदी ज़ाका अशरफ (Zaka Ashraf) अभी भी खड़े हैं. इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि ज़ाका अशरफ अगले पीसीबी अध्यक्ष हो सकते हैं.

पीसीबी में चल रही है उथल-पुथल

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में अक्सर उथल-पुथल मची रहती है. खासतौर पर अध्यक्ष पद को लेकर खींचातानी होना तो आम बात है, पीसीबी में ऐसा ही कुछ देखने को एक बार फिर मिल रहा है. आपको बता दें, नज़म सेठी पीसीबी में अंतरिम अध्यक्ष थे और उनका कार्यकाल 21 जून, 2023 तक का है, ऐसे में उन्होंने एक दिन पहले ही दोबारा अध्यक्ष पद हासिल करने की दौड़ से हटने का फैसला कर लिया है. सेठी ने ट्विटर पर नाम वापस लेने की घोषणा करते हुए कहा हैं.

सेठी का ट्वीट राजनीतिक खरीद-फरोख्त की ओर कर रहा है इशारा

सेठी का ट्वीट पीसीबी अध्यक्ष पद की सीट को लेकर राजनीतिक खरीद-फरोख्त का हवाला दे रहा था. शहबाज शरीफ पाकिस्तान के वर्तमान प्रधान मंत्री हैं, और पीसीबी संरक्षक भी हैं. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष और पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, मौजूदा सरकार में एक प्रमुख गठबंधन सहयोगी हैं, और पीपीपी की ओर से पीसीबी अध्यक्ष पद के लिए ज़ाका अशरफ उम्मीदवार हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट में परंपरागत रूप से पीसीबी अध्यक्ष पद के लिए हर तीन साल में एक चुनाव प्रकिया होती है, जिसकी डोर एक तरह से प्रधानमंत्री के हाथों में होती है. ऐसे में इस बार ज़ाका अशरफ प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के पसंदीदा उम्मीदवार लग रहे हैं. ऐसे में चुनाव प्रक्रिया आमतौर पर एक औपचारिकता होती है.

यह भी पढ़ें : ‘MS Dhoni को Congress का PM कंडीडेट बना दो’, फैन्स ने थाला से की चुनाव लड़ने की फरमाईश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *