May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

ODI World Cup 2023 : नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में इस दिन खेला जाएगा भारत-पाक मुकाबला, जल्द जारी होगा शेड्यूल

0
ODI World Cup 2023 Schedule

ODI World Cup 2023 Schedule : भारत की मेजबानी में इस साल आयोजित होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 को शुरू होने में अब केवल 4 महीनों का ही वक़्त बाकी रह गया है. लेकिन इसके शेड्यूल का अभी तक एलान नहीं हो पाया है. इससे पहले 2015 और 2019 में खेले गए वर्ल्ड कप के शेड्यूल का एलान एक साल पहले ही कर दिया गया था.

हलांकि मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो,  बीसीसीआई (BCCI) ने विश्व कप का शेड्यूल (ODI World Cup 2023 Schedule) तय कर लिया है और इसे आईसीसी के पास भेज दिया है. आईसीसी (ICC) ने यह शेड्यूल टूर्नामेंट में शामिल सभी देशों को भेज दिया है. सभी देशों के क्रिकेट बोर्ड की सहमति मिलने के बाद शेड्यूल औपचारिक रूप से जारी कर दिया जाएगा.

भारत पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को मैच

ODI World Cup 2023 Schedule

ODI World Cup 2023 Schedule : विश्व कप का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में होगा. टूर्नामेंट की शुरुआत मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से हो सकती है. दोनों टीमें पिछली बार 2019 में लॉर्ड्स के मैदान में फाइनल खेली थीं. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. वही भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला महामुकाबला भी इसी मैदान पर 15 अक्टूबर को खेला जायेगा. टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले के भी इसी स्टेडियम में खेले जाने की संभावना है.

टूर्नामेंट के अन्य बड़े मैच की बात करें तो, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का मुकाबला 29 अक्तूबर को धर्मशाला में होगा. वहीं, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का मैच चार नवंबर को अहमदाबाद में होगा.

10 टीमों के बीच खेले जाएंगे कुल 48 मुकाबले

ODI World Cup 2023 Schedule

ODI World Cup 2023 Schedule : सेमीफाइनल मैच की मेजबानी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम को मिलने की संभावना है. आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेने जा रही है और इनके बीच कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे. ग्रुप स्टेज में सभी टीमें नौ-नौ मुकाबला खेलेगी. मेजबान भारत के अलावा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका ने अपना स्थान पक्का कर लिया है.

वही बाकी के 2 स्थानों के लिए 9 टीमों के बीच जून-जुलाई में जिम्बाब्वे की मेजबानी में एक क्वालिफाइंग टूर्नामेंट का आयोजन होगा. जिसमे दो पूर्व चैंपियन वेस्टइंडीज और श्रीलंका के अलावा नीदरलैंड, आयरलैंड, नेपाल, ओमान, स्कॉटलैंड, संयुक्त अरब अमीरात और मेजबान जिम्बाब्वे की टीमें शामिल है.

यह भी पढ़ें : अगर 15 जून तक सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती तो हम फिर से अपना विरोध शुरु करेंगे: बजरंग पुनिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *